बरेली: बच्चों पर भी डेंगू का खतरा, वार्ड में भर्ती दो बच्चों में हुई पुष्टि

बरेली: बच्चों पर भी डेंगू का खतरा, वार्ड में भर्ती दो बच्चों में हुई पुष्टि

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप भयावह हो गया है। शहर से लेकर देहात तक बड़ी संख्या में मरीज संदिग्ध बुखार से ग्रसित मिल रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। यह भी पढ़ें- बरेली: आयुष्मान कार्ड बनाने में …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप भयावह हो गया है। शहर से लेकर देहात तक बड़ी संख्या में मरीज संदिग्ध बुखार से ग्रसित मिल रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में जिला टॉप 15 में शामिल

यहां दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं तो इससे अधिक मरीज भर्ती होने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। वर्तमान में यहां डेंगू वार्ड में मरीजों को भर्ती करने के लिए कुल 28 बेड निर्धारित हैं लेकिन यहां रविवार को 25 मरीज ही भर्ती है जिनका इलाज किया जा रहा है।

10 व 11 वर्षीय बच्चे में लक्षण
रविवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में जगतपुर निवासी एक 10 वर्षीय और सुभाष नगर निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे भर्ती हुए जिसमें डेंगू के लक्षण होने पर उनका एलाइजा सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसमें बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मिलने के फौरन बाद बच्चों को प्राथमिक इलाज देकर बच्चा वार्ड से डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्लास्टिक की बोतलों का कम प्रयोग करें बैंक्वेट हॉल और होटल संचालक- नगर आयुक्त