बरेली: संजय नगर की सड़क अधूरी छोड़ ठेकेदार फरार, व्यापारी परेशान

बरेली, अमृत विचार। चार साल से अधूरा पड़ा संजय नगर मार्ग नहीं बनने से राहगीरों के साथ-साथ यहां के दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रही सही कसर 15 दिन पहले सड़क के बीचोंबीच डाले गए पत्थर और गिट्टी ने पूरी कर दी है, जिससे हर रोज राहगीर चोटिल हो रहे …
बरेली, अमृत विचार। चार साल से अधूरा पड़ा संजय नगर मार्ग नहीं बनने से राहगीरों के साथ-साथ यहां के दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रही सही कसर 15 दिन पहले सड़क के बीचोंबीच डाले गए पत्थर और गिट्टी ने पूरी कर दी है, जिससे हर रोज राहगीर चोटिल हो रहे हैं। दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो गया है लेकिन नगर निगम ठेकेदार इस मार्ग को बनाने के लिए नहीं लौटा है। मार्ग नहीं बनने से परेशान जनता ने क्षेत्रीय पार्षद को घेरकर अपनी व्यथा बताई तो पार्षद ने कहा कि वे शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिलकर जनता की समस्या को सामने रखेंगे।
चार साल पहले वार्ड 14 में त्रिमूर्ति चौराहे से कुंवर बैंक्वेट हाॅल तक 500 मीटर आरसीसी सड़क बनना शुरू हुआ लेकिनआरसीसी की सड़क में बिना सरिया डालकर और कुछ हिस्से को छोड़कर निर्माण कराया जाने पर क्षेत्रीय जनता ने ठेकेदार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए काम रुकवा दिया। तब से ठेकेदार काम करने नहीं आया है और जनता परेशान है।
इस मार्ग पर ठेकेदार जो निर्माण करवा रहा था उसमें सड़क की ऊंचाई कम कर दी गई। नाली के हिस्से को छोड़कर सड़क बनाई जा रही थी। ठेकेदार के काम छोड़कर फरार होने के 15 दिन बाद भी नगर निगम ने सड़क की ओर रुख नहीं किया है। इस सड़क की हालत देखने के लिए मेयर डा. उमेश गौतम भी आए। लोगों को आस बंधी कि जल्द काम शुरू हो जाएगा लेकिन मेयर का दौरा भी जनता को राहत नहीं दिला सका है।
सड़क पर पड़े पत्थर, गिट्टी की चपेट में आकर वाहन चालक गिर रहे हैं। आसपास के कारोबारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इससे वे परेशान हैं। अमृत विचार ने इस मामले में यहां के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी व्यथा बताई।
बैंक्वेट हाल चलाने वाले हेमंत कुमार बताते हैं कि मेरे हॉल के सामने ही सड़क टूटी और रेता बजरी फैली है। समस्या से पार्षद को अवगत कराया लेकिन समस्या हल नहीं हो पाई है। सड़क टूटी होने से कोई भी बुकिंग नहीं हो रही है।
परचून की दुकान चलाने वाले राम चंद्र बताते हैं कि सड़क का निर्माण शुरू होते ही रुक गया है। 15 दिन पहले सड़क बनाते समय ठेकेदार द्वारा इसमें अनियमितता बरती जा रही थी। सड़क को ऐसे बनाया जा रहा था जैसे इसे जबरन बनवाया जा रहा है।
हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले राम सिंह ने बताया कि पानी की टंकी, पाइप आदि का सामान बेचते थे लेकिन दुकान के सामने सड़क टूटी है और पत्थर गिट़टी का ढेर लगा है। दुकान खोलने में धूल-मिट्टी सांस के जरिए शरीर में जा रही। इससे बीमार हो गया तो अब दुकान बंद कर दी है।
चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाली उर्मिला बताती हैं कि ठेकेदार ने दुकान के आगे जगह नहीं छोड़ी है। दुकान के सामने रेता बजरी का ढेर लगा है। कोई ग्राहक दुकान पर सामान नहीं ले सकता है। मैं भी परेशान हूं कि कारोबार कैसे चलेगा।
वाहनों के पंक्चर की दुकान चलाने वाले सुनील कुमार की दुकान के आगे भी रेता बजरी का ढेर लगाकर ठेकेदार फरार हो गए हैं। अब यहां हालत ऐसी है कि कोई ग्राहक ही नहीं आ पा रहा है।
जनता को दिक्कत हो रही है। दुकानदारों का कारोबार प्रभावित है। सुबह-सुबह लोग घर पर आए। उन्हें बताया कि मेयर डा. उमेश गौतम से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र काम कराया जाएगा। अब वे शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिलकर जनता की समस्या को बताएंगे और सड़क निर्माण कराने की मांग रखेंगे।-वीरेंद्र कुमार, पार्षद, ब्रह्मपुरा
ये भी पढ़ें- बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर दवा व्यापारी लगाएंगे तिरंगा