बरेली: तबादलों में गड़बड़ी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली: तबादलों में गड़बड़ी पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। हाल ही में शासन की ओर से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों का तबादला किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से भी कर्मचारियों के अंतर जनपदीय तबादले किए गए, जिसका शुरुआत से ही कर्मचारी विरोध कर रहे थे। सोमवार को बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर विरोध …

बरेली, अमृत विचार। हाल ही में शासन की ओर से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों का तबादला किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर से भी कर्मचारियों के अंतर जनपदीय तबादले किए गए, जिसका शुरुआत से ही कर्मचारी विरोध कर रहे थे। सोमवार को बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

कर्मचारियों का कहना था कि ऐसे कर्मचारियों को भी दूसरे विकास खंडों में स्थानांतरित कर दिया गया है जिनकी सेवाएं एक वर्ष से भी कम शेष रहे गई हैं। वहीं जो भी तबादले किए गए हैं उनमें नियमों का पालन नहीं किया गया है। प्रदर्शन में राधेश्याम, रामलखन मिश्रा, सुनील सिंह, नवीन, हरीश चंद्र, कैलाश चंद्र, सुशील सिंह, नीरज, शिवनारायण शर्मा, पंकज सैनी, पंकज कश्यप, सोनू व सुरेंद्र आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में जल्द शुरू होगी ओपीडी, शासन के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयार कर रहे रूपरेखा

 

ताजा समाचार