बरेली: सीओ पर खुराफातियों ने फेंका गुब्बारा, हंगामा

बरेली: सीओ पर खुराफातियों ने फेंका गुब्बारा, हंगामा

बरेली, अमृत विचार। रामबारात की सुरक्षा में तैनात सीओ पर खुराफातियों ने पानी से भरा गुब्बारा फेंककर मार दिया। इसके बाद पुलिस ने खराफातियों का विरोध किया। जिससे मौके पर हंगामा मच गया। पहले तो खुराफाती अकड़ दिखा रहे थे लेकिन जब पुलिस ने वीडियो ग्राफी दिखाने की बात कही तो वह सभी शांत हो …

बरेली, अमृत विचार। रामबारात की सुरक्षा में तैनात सीओ पर खुराफातियों ने पानी से भरा गुब्बारा फेंककर मार दिया। इसके बाद पुलिस ने खराफातियों का विरोध किया। जिससे मौके पर हंगामा मच गया। पहले तो खुराफाती अकड़ दिखा रहे थे लेकिन जब पुलिस ने वीडियो ग्राफी दिखाने की बात कही तो वह सभी शांत हो गए। वहीं रामबारात में शामिल कुछ लोगों ने नशे में ठेले वालों से अभद्रता की और सड़क पर लेट गए।

गुरुवार की दोपहर निकली रामबारात की सुरक्षा में एसएसपी ने तीन सीओ समेत 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। रामबारात में खुफिया विभाग के लोगों को भी लगाया गया था। राम बारात में शामिल कुछ खुराफातियों ने सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह पर गुब्बारा फेंक कर मार दिया। सीओ ने इसका विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो वहां से कुछ लोग भाग निकले।

बाद में राम बारात में मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों को फटकारा। वहीं पुलिस ने वीडियोग्राफी देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो शब शांत हो गए। वहीं कोतवाली के पास रामबारात में शामिल कुछ शराबियों ने वहां पर लगने वाले ठेले वालों से भी अभद्रता की और विरोध करने पर वह लोग सड़क पर लेटकर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से भेज दिया। बाकी रामबारात में लगभग सब जगहों पर शांति रही।

ये भी पढ़ें-

बदायूं: फेसबुक पर मुख्यमंत्री को लिखे अपशब्द, रिपोर्ट दर्ज