बरेली: आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में किया प्रदर्शन, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। शासन की तरफ से आए मोबाइल फोन नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने सोमवार को उप्र आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। आरोप लगाया कि उनका कई कार्यक्रमों का मानदेय भी नहीं मिला है। साथ ही चेतावनी दी कि 12 सितंबर तक भुगतान नहीं हुआ तो आशा कार्यकत्रियां …

बरेली, अमृत विचार। शासन की तरफ से आए मोबाइल फोन नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने सोमवार को उप्र आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। आरोप लगाया कि उनका कई कार्यक्रमों का मानदेय भी नहीं मिला है। साथ ही चेतावनी दी कि 12 सितंबर तक भुगतान नहीं हुआ तो आशा कार्यकत्रियां भूख हड़ताल करेंगी । आशा कार्यकत्रियों ने जेएसवाई, टीकाकरण समेत कई अन्य कार्यक्रम का मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। धरना देने वालों में शिववती साहू, सुनीता गंगवार, ममता, जयश्री, आशा देवी समेत अन्य आशा कार्यकत्रियां शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीसलपुर रोड पर अवैध कालोनी पर बीडीए ने चलाया बुलडोजर

 

 

ताजा समाचार