बरेली: गुजरात की तर्ज पर होंगी व्यवस्थाएं, मरीजों को नहीं करना होगा घंटों इंतजार

बरेली: गुजरात की तर्ज पर होंगी व्यवस्थाएं, मरीजों को नहीं करना होगा घंटों इंतजार

बरेली, अमृत विचार, अंकित चौहान। जिला महिला अस्पताल प्रदेश में एनक्यूएएस (नेशनल क्ववालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) की सूची में शामिल है। अब यहां की सुविधाएं अत्याधुनिक होने जा रही हैं। जल्द ही महिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहां सभी व्यवस्थाएं कंप्यूटराइज्ड कर दी जाएंगी। ये भी पढ़ें …

बरेली, अमृत विचार, अंकित चौहान। जिला महिला अस्पताल प्रदेश में एनक्यूएएस (नेशनल क्ववालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) की सूची में शामिल है। अब यहां की सुविधाएं अत्याधुनिक होने जा रही हैं। जल्द ही महिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहां सभी व्यवस्थाएं कंप्यूटराइज्ड कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: दशहरा कल, अच्छाई की होगी बुराई पर जीत

अस्पताल में आने के बाद मरीजों का पर्चा, डॉक्टर का परामर्श, पैथोलॉजी जांच समेत अन्य सुविधाओं में बदलाव होगा, जिसकी तैयारियां अस्पताल में तेजी से की जा रही हैं। शासन की ओर से लागू ई-सुश्रूत योजना के तहत सेवाओं में बेहतर सुधार किया जा रहा है। व्यवस्थाएं लागू करने के लिए उपकरण भी मंगा लिए गए हैं। यह सुविधा गुजरात के अस्पतालों में शुरू हो चुकी है। इसी तर्ज पर यहां भी लागू करने की कवायद है। दो माह में सुविधा शुरू करने की बात कही जा रही है।

पर्चा नहीं, एक आईडी होगी जनरेट

विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में मरीजों को डॉक्टर से परामर्श और दवा लेने के लिए पर्चा बनवाना पड़ रहा है, लेकिन व्यवस्था लागू होने के बाद एक काउंटर पर मरीज की सभी जानकारी अपलोड कर एक केस आईडी जनरेट कर मरीज को बताई जाएगी। यही आईडी मरीज डॉक्टर को बताएगा, कंप्यूटर पर आईडी डालते ही डॉक्टर मरीज की बीमारी पूछकर परामर्श लिखेंगे। यहां से संबंधित विभाग में आईडी ट्रांसफर कर दी जाएगी। संबंधित विभाग में जब मरीज अपनी आईडी बताएगा तो वहां मौजूद कर्मचारी तुरंत आईडी खोलकर डॉक्टर द्वारा फीड दवा को देखकर मरीज को दवा दे देगा।

ई-सुश्रूत सी-डैक की अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इसका मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत व्यवस्थाएं स्थापित की जा रही हैं। जल्द ही सेवा का लाभ मरीजों को मिलने लगेगा।- डाॅ. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

ये भी पढ़ें – बरेली: जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं कमिश्नर Sanyukta Samaddar, मरीजों ने सुनाई व्यथा

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू