बरेली: ड्राइविंग टेस्ट में अनाड़ी साबित हो रहे आवेदक

बरेली: ड्राइविंग टेस्ट में अनाड़ी साबित हो रहे आवेदक

 बरेली, अमृत विचार। ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बनाए गए ट्रैक पर अब तक 72 लोग फेल हो चुके हैं। वहीं, टेस्ट देने के लिए अपना वाहन लेकर नहीं पहुंचने वालों को भी कार्यालय से लौटा दिया जा रहा है। अधिकारियों के पास बिना टेस्ट देकर ही लाइसेंस बनवाने के लिए सिफारिशें आ रही हैं। नकटिया …

 बरेली, अमृत विचार। ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बनाए गए ट्रैक पर अब तक 72 लोग फेल हो चुके हैं। वहीं, टेस्ट देने के लिए अपना वाहन लेकर नहीं पहुंचने वालों को भी कार्यालय से लौटा दिया जा रहा है। अधिकारियों के पास बिना टेस्ट देकर ही लाइसेंस बनवाने के लिए सिफारिशें आ रही हैं।

नकटिया स्थित आरटीओ से लाइसेंस विभाग अब विकास भवन के पीछे शिफ्ट हो गया है। जिसके चलते आवेदकों को अब शहर से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है, लेकिन आसानी के साथ आवेदकों को परेशानी का सामना करना भी पड़ रहा है। दरअसल, नए ट्रेनिंग ड्राइविंग इंस्टीट्यूट में बनाए गए ट्रैक पर आवेदकों को टेस्ट देना पड़ रहा है। जिसमें अधिकतकर आवेदक फेल हो रहे हैं।

पुराने कार्यालय पर जगह न होने के कारण टेस्ट नहीं लिया जा रहा था। इसके अलावा दलालों के माध्यम से पैसा देकर लाइसेंस बनवा लिए जाते थे। तीन दिन में 72 लोग गाड़ी चलाने के टेस्ट में फेल हो चुके हैं। अब उन्हें दोबारा लाइसेंस के आवेदन करना पड़ेगा। आरआई एमपी सिंह ने बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों से ट्रैक पर चार व दो पहिया वाहन चलवाकर देखे जा रहे हैं।

फेल होने पर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं। वहीं, अपना वाहन नहीं लाने वालों को लौटा दिया जा रहा है। कुछ बाइक सवार दो पहिया के साथ चार पहिया वाहन के लिए भी लाइसेंस को आवेदन कर रहे हैं, जो टेस्ट में फेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली में टीबी तो बदायूं में पांव पसार रहा कुपोषण

ताजा समाचार