बरेली: आकाशवाणी बंद प्रसारणों को दोबारा करेगा शुरू

बरेली, अमृत विचार। पिछले पांच माह से बंद चल रहे आकाशवाणी के कार्यक्रम को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं, बच्चों और कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार 45 मिनट के कार्यक्रम की जगह आधे घंटे का कार्यक्रम किया जाएगा। आकाशवाणी …
बरेली, अमृत विचार। पिछले पांच माह से बंद चल रहे आकाशवाणी के कार्यक्रम को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं, बच्चों और कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार 45 मिनट के कार्यक्रम की जगह आधे घंटे का कार्यक्रम किया जाएगा।
आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत ग्रीष्म कालीन निश्चित बिन्दु तालिका के अनुसार आकाशवाणी बरेली द्वारा अपने दैनिक कार्यक्रमों के प्रसारण में दिनांक 3 अप्रैल से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जिसमें अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त अंकुर (बच्चों के लिए कार्यक्रम), ग्राम जगत किसानवाणी (किसानों के लिए कार्यक्रम), महिलाओं के लिए कार्यक्रम आदि को विशेष स्थान दिया है ताकि केन्द्र का प्रसारण और अधिक ज्ञानवर्धक एवं रोचक हो सके।
इसके अतिरिक्त साहित्यिक कार्यक्रमों के कार्यक्रम यथावत प्रसारित होंगे। हालांकि कार्यक्रमों की संख्या पहले से कम रहेगी। स्वास्थ्य शिक्षा एवं किसानों के लिए कार्यक्रमों का यथावत प्रसारण होगा। सुबह में भक्ति संगीत का कार्यक्रम अब आकाशवाणी लखनऊ से रिले होगा। इसके अतिरिक्त प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय समाचार आकाशवाणी लखनऊ एवं दिल्ली केन्द्र से रिले किए जाते रहेंगे। पुराने फिल्मी गीतों का कार्यक्रम, लोक संगीत एवं गजलें श्रोताओं के लिए आकाशवाणी बरेली पर उपलब्ध रहेंगे।
पहले 9 घंटे किया जाता था प्रसारण
पहले आकाशवाणी पर दिन में 9 घंटे का प्रसारण किया जाता था। मगर उसके बाद दिन में चार घंटे का ही कार्यक्रम प्रसारण होने लगा। जिसके बाद अब फिर से पुराने प्रसारणों का समय कम करके उन्हें श्रोताओं के लिए शुरू किया जा रहा है। शाम को प्रसारण में महिला और किसान और युवाओं के साथ कवि सम्मेलन होगा। उसके अलावा नमस्ते बरेली, भक्ति, सदाबहार गीत सुबह के समय प्रसारण किए जाएंगे। वहीं समाचार सुबह और शाम दोनों समय आएंगे। चार घंटे के प्रसारण में फिल्मी गीतों को कम कर दिया जाएगा।
3 अप्रैल से महिला और बच्चों के लिए कार्यक्रम प्रसारण किए जाएंगे। अब 4 घंटे के कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम को प्रसारण कराने की योजना है।
— डॉ. अजय वीर सिंह, केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी बरेली
ये भी पढ़ें-