बरेली: सर्राफा व्यापारी की बेरहमी से हत्या के बाद लूट, करीब 20 लाख के गहने और 10 लाख की नकदी गायब

बरेली: सर्राफा व्यापारी की बेरहमी से हत्या के बाद लूट, करीब 20 लाख के गहने और 10 लाख की नकदी गायब

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार रात एक सर्राफ व्यापारी की हत्या कर उसके घर में करीब 30 लाख रुपए की लूट हो गई। जिसमें 20 लाख के गहने और करीब 10 लाख नकदी की बात बताई जा रही है। देर रात करीब 1 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को …

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार रात एक सर्राफ व्यापारी की हत्या कर उसके घर में करीब 30 लाख रुपए की लूट हो गई। जिसमें 20 लाख के गहने और करीब 10 लाख नकदी की बात बताई जा रही है। देर रात करीब 1 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यापारी के गले पर किसी कपड़े से गला घोंटने के निशान दिखाई दे रहे है। जिसकी वजह से गला दबाकर हत्या की आंशका जाहिर की जा रही है।

घर में अकेला रहता था सर्राफ व्यापारी
दरअसल, बहेड़ी थाना क्षेत्र के रामलीला की तंग लगी मोहल्ले के रहने वाले 48 वर्षीय विनय महाजन उर्फ राजू सोने चांदी के कारोबार से जुड़े थे। उनकी शादी नहीं होने की वजह से वह घर में अकेले ही रहते थे। राजू से छोटा भाई अनूप अपने परिवार के साथ सरकस गांव में रहता था। जबकि सबसे छोटा भाई गोपी शाहजहांपुर के तिलहर में अपनी पत्नी और मां के साथ रहता था। जब राजू के मर्डर की सूचना दोनों भाईयों को लगी तो वह रात में ही मौके पर पहुंच गए।

पड़ोसी बारात से लौटा तो देखा, दरवाजा खुला था
बुधवार को बहेड़ी में बाजार बंद रहता था। रात में करीब 12.30 बजे राजू का पड़ोंसी रिंकू एक शादी से लौट रहा था। घर के करीब आकर उसने देखा कि विनय उर्फ राजू के घर का दरवाजा देर रात भी खुला हुआ था और घर में लइटें जल रही थी। इस पर उन्होंने पहले तो राजू को आवाज लगाई मगर कोई जबाव नहीं मिला। इस पर रिंकू ने राजू के भाईयों को इसकी सूचना दे दी। जब राजू का मंझला भाई मौके पर पहुंचा और घर में घुसकर देखा तो राजू का शव विस्तर पर पड़ा हुआ था। इसके बाद करीब रात एक बजे पुलिस को सूचना दी गई।

शरीर पर थे हाथापाई के निशान, अकड़ा हुआ था शरीर
पुलिस के मुताबिक राजू के गले पर कपड़े से गला खींचने के निशान के साथ कुछ खरोंच के निशान भी थे। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले राजू के साथ हाथापाई हुई बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। चूंकि जब तक पुलिस पहुंची उसका शव अकड़ चुका था। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजू की हत्या सरेशाम ही की गई थी। बहराहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक परिचित का नाम आ रहा सामने
उधर, इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मृतक के भाई की ओर से तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की जांच पड़ताल में किसी एक परिचित का नाम सामने आ रहा है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़े-

यूक्रेन में पढ़ाई को गया बेटा, वहां पर बने हुए युद्ध के आसार, मां-बाप ने नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार, बोले- बेटे को बचा लो