बरेली: दूध में मिलावटखोरी बढ़ने पर कार्रवाई शुरू, फैक्ट्री पर छापा

बरेली: दूध में मिलावटखोरी बढ़ने पर कार्रवाई शुरू, फैक्ट्री पर छापा

बरेली, अमृत विचार। त्योहार पर दूध में मिलावटखोरी बढ़ने को लेकर अमृत विचार ने बुधवार के संस्करण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को दूध फैक्ट्री पर छापा मारा और मिश्रित दूध के नमूने भरे। इसके बाद …

बरेली, अमृत विचार। त्योहार पर दूध में मिलावटखोरी बढ़ने को लेकर अमृत विचार ने बुधवार के संस्करण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को दूध फैक्ट्री पर छापा मारा और मिश्रित दूध के नमूने भरे।

इसके बाद मिलावटखोरी पर कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए। जिला अभिहित अधिकारी के निर्देश पर एफएसडीए की टीमों ने सरसों का तेल, खोया आदि चीजों के भी नमूने भरे। संग्रहित नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

विभाग की टीम ने पशुपति विहार स्थित विलेज कैफे से पनीर, फरीदपुर स्थित गारगिर इंडिया प्राइ‍वेट लिमिटेड से जैमिनी वनस्पति का, रथ वनस्पति, ब्लेण्डिड एडिबिल वेजीटेबिल आयल के नमूने लिए। इसके अलावा 1.87 लाख कीमत का 1013 लीटर जैमिनि वनस्पति, 96520 कीमत का 508 लीटर रथ वनस्पति, 1.15 लाख कीमत का 598 किलोग्राम एडिबिल वेजीटेबिल आयल जब्त कर सीज किया।

त्रिमूर्ति संजय नगर स्थित साहू स्वीट्स से छेना मिठाई और मिल्क केक, अमर स्वीट्स एंड कन्फैक्शनरी से छेना मिठाई, सुरेश किराना स्टोर से बेसन, लाला फूल चंद्र किराना स्टोर से सरसों के तेल का सैंपल लिया। वहीं विभाग की टीम ने करगैना स्थित पराग मिल्क यूनिट से पनीर, खोया, मढ़ीनाथ स्थित बालाजी ट्रेडर्स से बूंदी का नमूना संग्रहित किया। वहीं साइकिल पर दूध बेचने वाले दो दूधियों से भी दूध के सैंपल लिए गए।

ताजा समाचार

हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह