बरेली: बीजेपी नेता के मकान पर कब्जा करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। भाजपा नेता के मकान पर कब्जा करने का प्रयास करते हुए आरोपियों ने उसके घर के एक कमरे में ताला लगा दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट …
बरेली, अमृत विचार। भाजपा नेता के मकान पर कब्जा करने का प्रयास करते हुए आरोपियों ने उसके घर के एक कमरे में ताला लगा दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी के अशोक सम्राट नगर निवासी सूरज राठौर ने बताया कि वह भाजपा के युवा मोर्चा में मीडिया प्रभारी हैं। उनका जोगी नवादा में एक मकान है। उस मकान में कुछ दिन पहले अनिल रहने के लिए आए थे। अब जब उनसे मकान खाली करने को कहा तो वह उन्हें धमका रहे हैं। 22 जुलाई को अनिल उनके ससुर और रवि, विनोद समेत एक अज्ञात ने उनके साथ मारपीट की और दोबारा घर खाली करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सुभाष नगर में बनेगी सीएचसी, सीएमओ से मांगी रिपोर्ट