बरेली: सुबह 11 बजे तक 22.76 प्रतिशत मतदान, कई बूथों पर ईवीएम खराब

बरेली: सुबह 11 बजे तक 22.76 प्रतिशत मतदान, कई बूथों पर ईवीएम खराब

अमृत विचार, बरेली। विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान बरेली में थोड़ा धीमा चल रहा है। जिले की नौ सीटों पर अभी तक सिर्फ 22.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। मतदान को लेकर खासकर नए वोटरों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। …

अमृत विचार, बरेली। विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान बरेली में थोड़ा धीमा चल रहा है। जिले की नौ सीटों पर अभी तक सिर्फ 22.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। मतदान को लेकर खासकर नए वोटरों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। बहेड़ी सीट पर अभी तक 17.20 प्रतिशत, मीरगंज सीट पर 22.70, भोजीपुरा सीट पर 25.60, नवाबगंज सीट पर 25.00, फरीदपुर सीट पर 22.60, बिथरी चैनपुर सीट पर 23.40, शहर सीट 21.30, कैंट सीट 22.50, आंवला सीट 24.50 प्रतिशत मतदान सुबह 11 बजे तक हुआ है।

मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। हालांकि कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली, जिन्हें अधिकारियों ने हल करके मतदान शुरू करा दिया है। वहीं, जिले की नौ सीटों पर 99 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिलेभर में 3293703 मतदाता हैं, जो इनके भाग्य का फैसला करेंगे। राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार, विधायक डीसी वर्मा, बहोरनलाल वर्मा, डा. अरुण कुमार, धर्मपाल सिंह, पूर्व मंत्री अताउर रहमान, शहजिल इस्लाम, भगवत सरन गंगवार, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

शहर और कैंट विधानसभा में सबसे अधिक ईवीएम खराब
बरेली शहर और कैंट विधानसभा में सबसे अधिक बूथ की ईवीएम खराब होने की शिकायतें सामने आई हैं। मतदाताओं को वोटिंग के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है। रहपुरा चौधरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता वोट डालने का इंतजार करते नजर आए। इसी तरह शहर से सटे बिथरीचैनपुर के डोहरिया में भी चार घंटे ईवीएम खराब होने पर मतदाता बाद में वोट डालने की बात कहकर लौट गए। रामनगर और फरीदपुर में भी ईवीएम को लेकर दिक्कतें सामने आई हैं। यहां भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।

3804 पोलिंग बूथों पर मतदान
बरेली की नौ विधानसभा के 3804 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. इस बार कुल 32 लाख 93 हजार 703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान जगह-जगह से ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिली हैं, जिसके चलते मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें-

Bareilly Election LIVE: 11 बजे तक 22.76 फीसदी वोटिंग, कई जगह मतदान का बहिष्कार