बाराबंकी: संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 2 गर्भवती महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

बाराबंकी: संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 2 गर्भवती महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

हैदरगढ़/बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली के दतौली गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुक्रवार को दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। जिसके बाद प्रथम पक्ष दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।हमले में 2 गर्भवती महिलाओं एक बच्ची सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसी गांव निवासी कोटेदार सुरेश …

हैदरगढ़/बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली के दतौली गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुक्रवार को दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। जिसके बाद प्रथम पक्ष दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।हमले में 2 गर्भवती महिलाओं एक बच्ची सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

इसी गांव निवासी कोटेदार सुरेश मौर्य व उनके छोटे भाई रमेश मौर्य के बीच में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रमेश मौर्य के परिवार की दो बहुएं सरिता पत्नी पंकज व सविता पत्नी दीपक बिजली चली जाने के बाद जब बरामदे में चटाई बिछा रही थी कि तभी दोनों गर्भवती महिलाओं पर दूसरे पक्ष की पूजा देवी व संतोष कुमारी ने हमला बोल दिया और लात घूँसों से मारना शुरू कर दिया।

आरोप है कि कोटेदार सुरेश मौर्य द्वारा भी दोनों गर्भवती बहुओं के पेट पर लात से हमला कर दिया चीख-पुकार सुनकर बाहर से अंदर पहुंचे छोटे भाई रमेश उनकी पत्नी उमा देवी पुत्र पंकज व नीरज सहित डेढ़ वर्षीय बच्ची पर भी दूसरे पक्ष के सुरेश के पुत्र धर्मेंद्र शिवम, शुभम और सोनम शालिनी ने भी हमला कर दिया ।विपक्षी लाठी-डंडों के अलावा धारदार हथियारों से लैस थे। इस हमले में रमेश व उनकी पत्नी उमा देवी के अलावा दोनों गर्भवती महिलाओं को गंभीर चोटे आई हैं। प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ बृजेश वर्मा ने कहा है कि इलाज करवाने पुलिस गई है उसके बाद मुकदमा लिखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा : संपत्ति विवाद में ससुर ने बहू को मारी गोली, हालत गंभीर