बाराबंकी : वन विभाग की जमीन पर बने हिस्ट्रीशीटर के मकानों पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे के खिलाफ हुई कार्रवाई

बाराबंकी : वन विभाग की जमीन पर बने हिस्ट्रीशीटर के मकानों पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे के खिलाफ हुई कार्रवाई

बाराबंकी, अमृत विचार । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को कुर्सी थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर बनाए गए दो आलीशान महल नुमा मकान ध्वस्त किए। करोड़ों की लागत से बने इन दोनों मकान का निर्माण भी अवैध रूप से धन अर्जन कर किया गया था। इन दोनों मकान का निर्माण एक …

बाराबंकी, अमृत विचार । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को कुर्सी थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर बनाए गए दो आलीशान महल नुमा मकान ध्वस्त किए। करोड़ों की लागत से बने इन दोनों मकान का निर्माण भी अवैध रूप से धन अर्जन कर किया गया था। इन दोनों मकान का निर्माण एक हिस्ट्रीशीटर और उसके सहयोगियों ने किया था। इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।

फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पिलहटी हैदराबाद में भूमि गाटा संख्या 624 रकबा 6.40हे0 भूमि जो कि सरकारी अभिलेखों मे वन विभाग की भूमि के रूप मे दर्ज है। उसके आंशिक भू-भाग हिस्ट्रीशीटर कासिम व उसके सहयोगियों द्वारा वन विभाग की सुरक्षित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कराया गया था।

शनिवार को उपजिलाधिकारी डा सचिन कुमार वर्मा के नेतृत्व मे सीओ योगेन्द्र कुमार व कुर्सी, बड्डूपुर, घुंघटेर के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और दो जेसीबी से अवैध रूप से कब्जा करके किये गये पक्के निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से आस-पास के अवैध कब्जेदारों मे हडकम्प मच गया। इस सम्बन्ध में एसडीएम फतेहपुर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर व गौकश कासिम के द्वारा गिरोहबन्द करके वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण कर कब्जा मुक्त कराया गया है। इस दौरान वन विभाग, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद थी।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : सुअरों की मौत का असल कारण जानने के लिए जांच सैंपल भेजे जा रहे भोपाल

ताजा समाचार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह 24 दिन बाद लौटे घर
गोंडा: बाइक सवार दबंगों ने बसपा प्रत्याशी के पिता से छीनी चुनाव सामग्री, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट
हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...