बनबसा: नशे के खिलाफ सात मई को होगी मैराथन दौड़, प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर जारी

बनबसा: नशे के खिलाफ सात मई को होगी मैराथन दौड़, प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर जारी

बनबसा, अमृत विचार। गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा की ओर से 7 मई को नशा मुक्ति जागृति अभियान मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी वर्ग के पुरुष, महिलायें बालक, बालिकायें भाग लेंगी। समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने बताया कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से नशा …

बनबसा, अमृत विचार। गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा की ओर से 7 मई को नशा मुक्ति जागृति अभियान मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी वर्ग के पुरुष, महिलायें बालक, बालिकायें भाग लेंगी।

समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने बताया कि नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से नशा मुक्ति जागृति अभियान मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। पांच किमी की दौड़ 7 मई को सुबह 7 बजे से मिनी स्टेडियम से शुरू होगी। कहा कि मिनी स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन दौड़ बालिका इंटर कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, मीना बाजार, पाटनी तिराहे होते हुए फागपुर गेट स्थित शौर्य होटल पर इसका समापन होगा।

उन्होंने बताया कि समिति की ओर से मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक ट्रैक सूट भी दिया जायेगा। मैराथन में भाग लेने के इच्छुक सूबेदार बुद्धिबल्लभ पांडे मोबाइल नंबर 9760498940, कैप्टन गगन चंद मोबाइल नंबर 8810658625 और कैप्टन अमर सिंह मेहरा मोबाइल नंबर 9458923924 से संपर्क कर 5 और 6 मई की शाम सात बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।