बहराइच: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बहराइच: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बहराइच, अमृत विचार। मुर्तिहा कोतवाली अंतर्गत ग्राम गौरा पिपरा निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण की शुक्रवार शाम को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिवारीजनो को सौंप दिया है। जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के ग्राम गौरा पिपरा निवासी शिवशरण धनकुट्टी मशीन से धान कुटाई का काम …

बहराइच, अमृत विचार। मुर्तिहा कोतवाली अंतर्गत ग्राम गौरा पिपरा निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण की शुक्रवार शाम को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिवारीजनो को सौंप दिया है।

जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के ग्राम गौरा पिपरा निवासी शिवशरण धनकुट्टी मशीन से धान कुटाई का काम करते हैं। आज शिवशरण धनकुट्टी मशीन लेकर महादेवा गांव पहुंचे और धान मशीन को किनारे खड़ी कर धान कूटने लगे। इसी बीच ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य मोतीपुर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मालूम हो कि दो महीना पूर्व उनके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है । शिवशरण अपने पीछे दो बेटे व तीन बेटियां पीछे छोड़ गए हैं । इस घटना से परिजनो में काफी दुख का माहौल है। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें-बहराइच: रोटावेटर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत

ताजा समाचार

बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया
बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, चोरी कर ले गए चोर...ग्रामीणों में डर का माहौल
Kanpur: टेककृति में दिखा भविष्य की रक्षा तकनीक का जलवा, वायस कमांड रोबोट और हर परिस्थिति में चुनौती लेता ड्रोन रहा आकर्षण का केंद्र
डल्लेवाल ने पानी पीकर तोड़ा अनशन, सुप्रीम कोर्ट ने की तरीफ, बताया एक सच्चा किसान नेता
हर रोज खाये एक केला, गंभीर बिमारियों को रखेगा आपसे दूर 
बहराइच में देर रात आग लगने से आठ मकान जले, लाखों का नुकसान