बदायूं: कलश सिराने आए लोगों में से दो युवक गंगा में डूबे

बदायूं: कलश सिराने आए लोगों में से दो युवक गंगा में डूबे

अमृत विचार, उसहैत। एटा जनपद से अटेना गंगा घाट पर भागवत कथा के कलश सिराने आए लोगों में से दो युवकों की नहाते समय डूबकर मौत हो गई। करीब चार घंटे बाद उनके शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम को भेजा है। डूबने की सूचना पर युवकों के परिवार …

अमृत विचार, उसहैत। एटा जनपद से अटेना गंगा घाट पर भागवत कथा के कलश सिराने आए लोगों में से दो युवकों की नहाते समय डूबकर मौत हो गई। करीब चार घंटे बाद उनके शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम को भेजा है। डूबने की सूचना पर युवकों के परिवार वाले भी रोते-विलखते यहां पहुंचे।

एटा जिला के थाना राजा के रामपुर के गांव खैरपुरा से लोग भागवत कथा करने के बाद कलश यात्रा के कलश लेकर सात ट्रैक्टर ट्रालियों से यहां अटेना गंगा घाट पर शाम करीब तीन बजे पहुंचे। कलश सिराने के बाद इन लोगों ने गंगा में स्नान शुरू कर दिया। इसी समय इनमें शामिल गांव के ही शिवम 24 पुत्र जितेंद्र शाक्य व अभय प्रताप 22 पुत्र सत्यवीर गहरे पानी में डूब गए।

इन्हें डूबता देख साथ आए लोगों में हा-हाकार मच गया। घटना की सूचना पर एसओ उसहैत अवधेश सेंगर व चौकी इंचार्ज जुगेश चौहान मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ही आधा दर्जन गोताखोरों को बुलवाकर डूबे हुए युवकों की गंगा में तलाश कराई। करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनो युवाओं के शव बरामद हो सके।

पुलिस ने लाशों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। साथ आए लोगों में कुछ एटा अपने गांव लौट गए। इन युवकों के निकट के लोग यहीं लाशों के साथ रुके हुए हैं। सूचना पर मृतकों के परिवार वाले भी यहां पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें- बदायूं: मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, सेवा सुशासन को आठ साल दिए: राकेश मिश्रा