बदायूं: खनन माफिया के हौसले बुलंद, जीसीबी से टक्कर मारकर की युवक की हत्या

बदायूं: खनन माफिया के हौसले बुलंद, जीसीबी से टक्कर मारकर की युवक की हत्या

बदायूं, अमृत विचार। बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में गंगा किनारे अवैध खनन प्वाइंट पर युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। साथ ही शव को गड्ढे में दबाने की कोशिश भी की गई। बतादें कि सूचना पर पहुंचे युवक के दो भाईयों को पीटकर घायल कर दिया गया। मृतक के भाई …

बदायूं, अमृत विचार। बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में गंगा किनारे अवैध खनन प्वाइंट पर युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। साथ ही शव को गड्ढे में दबाने की कोशिश भी की गई। बतादें कि सूचना पर पहुंचे युवक के दो भाईयों को पीटकर घायल कर दिया गया। मृतक के भाई की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज करके जीसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरा मामला ये है कि उसहैत क्षेत्र अवैध खनन को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। कुछ समय पहले क्षेत्र के ग्रामीणों ने शहर में प्रदर्शन करके जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन देकर अपने क्षेत्र के अवैध खनन की जानकारी दी थी। निवर्तमान शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य की पहल पर जिलाधिकारी ने स्थानीय मौके पर अधिकारियों को भेजा गया था। इसके कुछ दिन तक अवैध खनन का काम बंद हो गया। एक बार फिर क्षेत्र में अवैध खनन शुरू हो गया है।

मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव सरेली पुख्ता निवासी राजेश (30) पुत्र जुगेंद्र को फोन कर कर अवैध खनन करने वाले ठेकेदार ने बुलाया। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और ठेकेदार ने राजेश को जेसीबी की टक्कर मार दी। अपने तीन साथियों के साथ राजेश राजेश की पिटाई लगाई। सूचना मिलने पर राजेश के भाई मुनीश और अरुण मौके पर पहुंच गए। जहां राजेश मृत मिले। खनन माफियाओं ने मनीष और अरुण की भी पिटाई लगाई और भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। जहां शव का पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।