बहराइच: निर्माण के लिए ईंट मंगवाया तो युवक ने तलवार लेकर दौड़ाया, देखें वीडियो
बहराइच, अमृत विचार। जिले के निहाल सिंहपुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण ने मकान निर्माण के लिए ईंट मंगवाया। इससे नाराज युवक ने तलवार लेकर हमले के लिए दौड़ा लिया। ग्रामीण ने दूसरे के घर में घुस कर जान बचाई। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा बाजार निवासी जय कृष्ण साहू पुत्र सत्य नारायण साहू की पुश्तैनी जमीन निहालसिंह पुरवा गांव में है। जिस पर कन्हैया सिंह आदि दावा करते हैं। नानपारा तहसील की टीम ने ग्रामीण की शिकायत पर जमीन की पैमाईश कर दी। ऐसे में ग्रामीण ने मकान निर्माण के लिए ईंट मंगवाया।
इसका विरोध करते हुए एक ही परिवार के कन्हैया सिंह, राजन सिंह और रवि सिंह तलवार लेकर ग्रामीण को जान से मारने की नियत से दौड़ाया। आसपास के लोगों ने रोका और ग्रामीण ने दूसरे के घर में घुस कर जान बचाई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी का कहना है कि शिकायती पत्र की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बहराइच: निर्माण के लिए ईंट मंगवाया तो युवक ने तलवार लेकर दौड़ाया, ग्रामीण ने दूसरे के घर में घुसकर बचाई जान#UttarPradesh pic.twitter.com/FBIOwpWPhK
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 11, 2024
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों सहित मां की गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया, इलाके में पसरा सन्नाटा
