अयोध्या: मन्दिर जितनी महत्वपूर्ण है मस्जिद की परियोजना, जल्द शुरू होगा काम

अयोध्या: मन्दिर जितनी महत्वपूर्ण है मस्जिद की परियोजना, जल्द शुरू होगा काम

अयोध्या। अयोध्या के धन्नीपुर स्थित मस्जिद परियोजनाओं के एक वर्ष से लंबित नक्शे को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने गुरुवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान विशाल सिंह ने बताया कि हम अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट की परियोजना को मंजूरी देने …

अयोध्या। अयोध्या के धन्नीपुर स्थित मस्जिद परियोजनाओं के एक वर्ष से लंबित नक्शे को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने गुरुवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान विशाल सिंह ने बताया कि हम अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट की परियोजना को मंजूरी देने की प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं। मस्जिद की परियोजना राम मंदिर की परियोजना जितनी महत्वपूर्ण है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही मस्जिद परियोजना का काम शुरू हो जाना चाहिए।

बोर्ड के चेयरमैन और अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट-इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़ुफ़र फारूकी के साथ मस्जिद ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्टी मोहम्मद राशिद, हाजी इमरान अहमद , अरशद अफजाल खान और ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन भी मौजूद रहे।
अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट – इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने पिछले साल 25 मई को फाउंडेशन के दिवंगत ट्रस्टी कैप्टन अफजाल अहमद खान द्वारा ग्यारह सेटों में नक्शों के चित्र अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किए थे।

ट्रस्ट ने परियोजना के नक्शे की स्वीकृति के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में पहले ही 5 लाख रुपये जमा कर दिए थे। ट्रस्ट सचिव अतहर हुसैन ने कहा, हमने अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ उपयोगी बैठक की और हमें उम्मीद है कि हमें जल्द ही अपनी मस्जिद परियोजना शुरू करने के लिए प्राधिकरण से मंजूरी मिल जाएगी। हमने ड्राइंग से संबंधित मुद्दों पर वाइस चेयरमैन और मुख्य नगर योजनाकार के साथ चर्चा की है। सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि परियोजना की सुचारू मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए और प्राधिकरण के साथ समन्वय करने के लिए अयोध्या में ट्रस्टी अरशद अफजाल खान को अधिकृत किया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मन्दिर निर्माण समिति की बैठक, निरीक्षण के बाद प्रगति कार्यों पर मंथन

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग