अयोध्या: नदी में उतराता मिला दो युवकों का शव, सरयू स्नान के दौरान डूबे थे युवक

अयोध्या। सरयू स्नान के दौरान डूबे दो युवकों का शव 24 घंटे बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया। दोनों का शव घटनास्थल से चार किमी दूर बालू घाट से मिला है। शव पूरी तरह से फूलकर पानी में उतराया हुआ था। जल पुलिस ने दोनों का शव निकलवाया। इसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के …
अयोध्या। सरयू स्नान के दौरान डूबे दो युवकों का शव 24 घंटे बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया। दोनों का शव घटनास्थल से चार किमी दूर बालू घाट से मिला है। शव पूरी तरह से फूलकर पानी में उतराया हुआ था। जल पुलिस ने दोनों का शव निकलवाया। इसके बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ से अयोध्या घूमने आए दो युवक रविवार को स्नान के दौरान सरयू नदी में डूब गए, जबकि दो युवकों को गोताखोरों ने बचा लिया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। लापता युवकों की तलाश जारी है। सभी युवक 102 हेल्पलाइन में काम करते हैं।
लखनऊ के 102 हेल्पलाइन नंबर पर काम करने वाले 12 युवक रविवार को बाइक से सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचे। यहां लक्ष्मण घाट के पास सरयू नदी में स्नान के दौरान प्रवेश श्रीवास्तव (32) पुत्र दयाराम लाल निवासी पिकौरा गौर जनपद बस्ती नदी में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए शुभम सोनकर 26 निवासी अलीगंज लखनऊ मौके पर पहुंचा तो वह भी डूबने लगा।
दोनों को डूबता देख अश्विनी जायसवाल और योगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पानी का बहाव अधिक होने के चलते दोनों पानी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने अश्विनी जायसवाल और योगेंद्र को बाहर निकाल लिया, जबकि प्रवेश और शुभम दोनों पानी में डूब गए।
एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला युवकों की काफी तलाश की थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। सोमवार की सुबह ऑपरेशन के दौरान देखा गया कि बालू घाट के पास शुभम का फूलकर ऊपर आ गया था, जबकि प्रवेश का शव दोपहर में बरामद किया गया।
पढ़ें- मुरादाबाद : तालाब में उतराता मिला दो दिन से लापता युवक का शव, परिजनों में हड़कंप