अयोध्या : जिले में जमकर चल रहा है अवैध प्लॉटिंग का खेल, जमीन खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

अयोध्या : जिले में जमकर चल रहा है अवैध प्लॉटिंग का खेल, जमीन खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में राम मंदिर का फैसला आने के बाद ही जमीन का गोरखधंधा करने वाले सक्रिय हो गए। खेत, सरकारी तालाब व नजूल की भूमि को पाटकर प्लाटिंग का खेल शुरू हो गया। प्लाटों को आकर्षण बनाने के लिए उसमें 20 फीट चौड़ा रास्ता दे दिया और फिर बिजली के खंभे भी …

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में राम मंदिर का फैसला आने के बाद ही जमीन का गोरखधंधा करने वाले सक्रिय हो गए। खेत, सरकारी तालाब व नजूल की भूमि को पाटकर प्लाटिंग का खेल शुरू हो गया। प्लाटों को आकर्षण बनाने के लिए उसमें 20 फीट चौड़ा रास्ता दे दिया और फिर बिजली के खंभे भी गड़वा दिए। इसी तरह से प्लाटों को सुसज्जित कराकर मोटी-मोटी कीमत में बेचा गया, जिसकी कभी किसी ने सुध नहीं ली। अब कालोनियों के लेआउट खंगाले जा रहे हैं तो एडीए के होश उड़ गए हैं। जांच में पता चला कि पिछले 20 वर्षों में क्षेत्र में बनी 60 से भी अधिक कॉलोनियों के लेआउट के लिए एप्लीकेशन तक नहीं पड़ी। इसमें सबसे ज्यादा मुनाफा कॉलोनाइजरों ने काटा है।

उसरू, मुमताजनगर, सप्तसागर, मांझा बरहटा व रायबरेली रोड समेत शहर के अंदरूनी और बाहरी कई इलाकों की जमीनें इन भू-माफियाओं के काकस की भेंट चढ़ गई हैं। इन्हीं सस्ती जमीनों के लालच में भारी संख्या में लोग भी फंस गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जहां-जहां पर अवैध प्रापर्टी डीलरों ने कॉलोनियां बसाईं वहां पर जन प्रतिनिधियों ने भी दिल खोलकर सड़कों और मूलभूत सुविधाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया।

मांझा बरहटा में एडीए की कार्रवाई के बाद से ही भू-माफियाओं का काकस सामने आने लगा, जिसके बाद सांसद लल्लू सिंह समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने मामले में जांच की मांग कर डाली। मामला बढ़ता देख अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नगर की पहले 40 कॉलोनियों को अवैध बता दिया और जांच बैठा दी।

अब एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि अयोध्या में कोई आवासीय या इंडस्ट्रियल लैंड लेने जा रहा है तो पहले प्राधिकरण से मास्टर प्लान और लैंड यूज का क्या निर्धारण है, उसके बारे में जांच अवश्य कर लें। कॉलोनी में जमीन खरीदने से पहले वहां निर्माण किए गए लोगों से पूछे कि इसका लेआउट और नक्शा पास हो रहा है या नहीं। इस बात का ध्यान अवश्य दें। उन्होंने जमीन खरीदारों को आगाह करते हुए कहा है कि विकास प्राधिकरण में आकर अयोध्या की प्लानिंग को अवश्य जान लें।

यह भी पढ़ें –एशिया कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे कोहली : वाटसन