अयोध्या: जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

अयोध्या: जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का पूर्वाह्न 10: 00 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अतिरिक्त समस्त स्टॉफ अनुपस्थित पाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राविधिक …

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का पूर्वाह्न 10: 00 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अतिरिक्त समस्त स्टॉफ अनुपस्थित पाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका को चेक किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्राविधिक सहायक (वर्ग-3)/प्रभारी बफर गोदाम निरीक्षक इंद्र दवन यादव, प्रधान सहायक देवमती, कनिष्ठ सहायक प्रतिभा सिंह व सूरज श्रीवास्तव उपस्थित नजर आए। जिलाधिकारी ने प्रभारी बफर गोदाम निरीक्षक से संबंधित बफर गोदाम स्टोर से संबंधित लेजर बुक तथा बीज एवं उर्वरक रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा धान की विभिन्न प्रजातियों सहित तिल, अरहर, उड़द आदि बीजों के उठाव एवं वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अलमारियां व कुर्सियां अस्त-व्यस्त ढंग से रखी हुई तथा उस पर गंदगी भी पाई गई, इसी के साथ ही कार्यालय परिसर में भी घास-फूस व गंदगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी झा ने जिला कृषि अधिकारी सहित कार्यालय के अन्य सभी अनुपस्थित स्टॉफ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा कार्यालय परिसर की विधिवत साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।