Chitrakoot: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की भाजपा की तारीफ, विपक्ष पर बोले- दलालों के चक्कर में फंसे तो होंगे हलाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट (राजापुर), अमृत विचार। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने समाज का उत्थान नहीं किया। यमुना नदी के तुलसी सेतु के पास गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा में उन्होंने भाजपा की जमकर बड़ाई की। बोले, दलालों के चक्कर में फंसे तो वे हमें हलाल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

संजय निषाद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हमारे समाज के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। बताया कि समाज की 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए पार्टी के स्थापना दिवस से लगातार मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग की गई है। 

अपने भाषण के दौरान संजय निषाद ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि हमारे पास 18 प्रतिशत मत होने के बाद भी हमें अधिकार व सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह, ब्लॉक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: 'अमृत विचार' समाचार पत्र की खबर का असर: कई दशकों से सूखी पड़ी नहर में छोड़ा गया पानी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

 

संबंधित समाचार