अयोध्या: चौक मस्जिद में जश्ने रिसालत व इमामत पर सजी महफिल

अयोध्या: चौक मस्जिद में जश्ने रिसालत व इमामत पर सजी महफिल

अमृत विचार, अयोध्या। चौक मस्जिद वक्फ हसन रजा खां में शुक्रवार की रात जश्ने रिसालत व इमामत पर महफिल का हुआ आयोजन। इस अवसर कई मशहूर शायरों ने अपने कलाम के जरिये नजराना-ए-अकीदत पेश किया। पूरी मस्जिद को फूलों और झालरों से सजाया गया। महफिल में मशहूर शायर मारूफ सिरसवी ने पढ़ा कि ‘हो जाए …

अमृत विचार, अयोध्या। चौक मस्जिद वक्फ हसन रजा खां में शुक्रवार की रात जश्ने रिसालत व इमामत पर महफिल का हुआ आयोजन। इस अवसर कई मशहूर शायरों ने अपने कलाम के जरिये नजराना-ए-अकीदत पेश किया। पूरी मस्जिद को फूलों और झालरों से सजाया गया।

महफिल में मशहूर शायर मारूफ सिरसवी ने पढ़ा कि ‘हो जाए करम हम पर जिस बार मदीने का, उस बार ही कर लेंगे दीदार मदीने का’। ‘यह कर्बोबला क्या है अहमद की निशानी है, शब्बीर का रोजा है रुखसार मदीने का’। इसके अलावा शावर फैजाबादी ने पढ़ा कि ‘लो आमदे रसूल का एलान हो गया, जीना जहां में आज से असान हो गया। महफिल में जो भी जाफर ए सादिक की आ गया, वो मादरे हुसैन का मेहमान हो गया’।

मस्जिद के प्रवक्ता हामिद जाफर मीसम ने बताया कि महफिल की तकरीर मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रिंसिपल वसीका अरबी कालेज ने की व संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने किया। तिलावत जमन हैदर ने की। महफिल के संयोजक मुनीर आबिदी व सह संयोजक अहमद मेहदी जमाल ने बताया कि बाहर से आए शायरों में कैसर जौनपुरी,नजीर बाकरी ,मारूफ सिरसिवी,अली शब्बर नौगांवी ,खुर्शीद
मुजफ्फरनगरी ने रिसालत व इमामत की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं स्थानीय शायरों में नूर फैजाबादी, वसीम कस्टवी, जिना हैदर ,सिब्तैन मेंहदी शावर, कुमैल आबिदी, जलाल हैदर, इमरान जैदी, अली हैदर ,शफक, जववार हल्ललौरी, शबाब फैजाबादी ने अपने कलाम पढ़े। महफिल की समाप्ति पर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा व मुतवल्ली शुजात हुसैन वसीम ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: राम की पैड़ी पर हुआ दीपोत्सव का भूमि पूजन, तैयारियां हुईं तेज