अयोध्या: अवैध टैक्सी स्टैंड पर चला बुलडोजर, बनेगा 700 बसों के ठहराव के लिये पार्किंग स्थल, जाम से भी मिलेगी निजात

अयोध्या: अवैध टैक्सी स्टैंड पर चला बुलडोजर, बनेगा 700 बसों के ठहराव के लिये पार्किंग स्थल, जाम से भी मिलेगी निजात

अयोध्या। अयोध्या जिला कारागार के पीछे शुक्रवार को अवैध पार्किंग स्थल पर बुल्डोजर चलवाने के बाद डीएम ने जाम से निजात दिलाने की जो घोषणा की उससे नगरवासियों की बांछे खिल जाएंगी। डीएम ने बताया कि कारागार के पीछे ही अब बड़ा पार्किंग एरिया बनाने का काम शुरू होगा, जिसमें 700 से भी अधिक बसों …

अयोध्या। अयोध्या जिला कारागार के पीछे शुक्रवार को अवैध पार्किंग स्थल पर बुल्डोजर चलवाने के बाद डीएम ने जाम से निजात दिलाने की जो घोषणा की उससे नगरवासियों की बांछे खिल जाएंगी। डीएम ने बताया कि कारागार के पीछे ही अब बड़ा पार्किंग एरिया बनाने का काम शुरू होगा, जिसमें 700 से भी अधिक बसों व वाहनों का ठहराव हो सकेगा। इससे न सिर्फ जाम से ही निजात मिलेगी, बल्कि इधर-उधर वाहन खड़ा करने वाले चालकों को भी एक ठीहा मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 48 घंटे के अंदर अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने का आदेश दिया था। उनके बयान को आए महज 28 घंटे ही बीते थे कि शुक्रवार को डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे, नगर आयुक्त विशाल सिंह दल बल के साथ जिला कारागार के पीछे वर्षों से चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को बुल्डोजर से गिरवाने पहुंच गए। दो घंटे के अंदर उसे टैक्सी स्टैंड के आस-पास रहे अतिक्रमण को धराशायी कर दिया गया। इस दौरान डीएम व अन्य अधिकारी खुद मौजूद रहे और पैदल ही भ्रमण करते रहे।

नितीश कुमार ने बताया कि इस स्थान पर नगर निगम द्वारा सबसे बड़ा पार्किंग स्थल बनाए जाने की योजना है, जहां 700 से अधिक बसों व वाहनों का ठहराव होगा, जिसके निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही इस पार्किंग को खोल दिया जाएगा। पार्किंग बन जाने से शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी। इसका निर्माण नगर निगम कराएगा। इस पार्किंग में कुछ कंस्ट्रक्शन का कार्य भी किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है।

मछरहट्टा में भी बनेगा पार्किंग स्थल

डीएम ने चौक, चौक से फतेहगंज, फतेहगंज से ऋषि टोला, ऋषि टोला से रिकाबगंज व मछरहट्टा का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण को हटाने व बेहतर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर बढ़ाकर लगायी गयी दुकानों को हटवाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दे चेतावनी भी दी।

फतेहगंज से ऋषिटोला मार्ग पर किनारे स्थिति सरकारी भूमि पर भी हो रहे अतिक्रमण को भी तत्काल हटवाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया व भूमि को समतल कर पार्किंग व अन्य सार्वजनिक कायों हेतु उपयोग में लाने को कहा। डीएम ने बताया कि मछरहट्टा में 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थित मकानों, चबूतरों, दुकानों व खाली भूमि का सर्वे किया जा रहा है यहां पर दुकानदारों से संवाद स्थापित कर योजनाबद्व रूप से दुकानों को व्यवस्थित कर एक बड़े पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल तक चौराहों से अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने के दिए निर्देश