अयोध्या: अफसरों से वार्ता के बाद भाकियू का धरना समाप्त

अयोध्या: अफसरों से वार्ता के बाद भाकियू का धरना समाप्त

बीकापुर/ अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर पर चलाया जा रहा धरना सोमवार को समाप्त हो गया। एसडीएम, सीओ व अधिशासी अधिकारी से वार्ता के बाद पांचवें दिन धरना समाप्ति की घोषणा की गई।12 सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना तहसील परिसर में चल रहा था। एक दिन पहले वार्ता के …

बीकापुर/ अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर द्वारा तहसील परिसर पर चलाया जा रहा धरना सोमवार को समाप्त हो गया। एसडीएम, सीओ व अधिशासी अधिकारी से वार्ता के बाद पांचवें दिन धरना समाप्ति की घोषणा की गई।12 सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना तहसील परिसर में चल रहा था। एक दिन पहले वार्ता के लिए आए तहसीलदार को भाकियू नेताओं ने बैरंग लौटा दिया था।

धरने के माध्यम से पुलिस के उत्पीड़न और क्षेत्रीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को स्थानीय तहसील प्रशासन के सामने रखा गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने तहसील प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अधिकारियों पर यूनियन विश्वास करती है लेकिन 10 दिन के अंदर अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पुनः इसी स्थान पर आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ने कहा कि 16, 17,18 जून को हरिद्वार उत्तराखंड में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है।

सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी तैयारी के साथ 15 जून को तीन बजे देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष रंजीत कोरी , जिला कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा ,तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा, बुधिराम मौर्य, बैजनाथ निषाद, मायाराम निषाद, मंसाराम वर्मा , विनोद निषाद , काली प्रसाद मौर्य ,चौधरी जय लाल गौतम आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: भाकियू के धरने में समाधान के लिए पहुंचे तहसीलदार बैरंग लौटे