अयोध्या : 20 मिनट बारिश, पारा काबू, उमस बेकाबू

अयोध्या : 20 मिनट बारिश, पारा काबू, उमस बेकाबू

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में सोमवार को दोपहर बाद मौसम में जबरदस्त बदलाव आया। 20 मिनट तक झमाझम बारिश होने से राहत तो मिली, लेकिन उमस और भी अधिक बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने …

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में सोमवार को दोपहर बाद मौसम में जबरदस्त बदलाव आया। 20 मिनट तक झमाझम बारिश होने से राहत तो मिली, लेकिन उमस और भी अधिक बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

सोमवार की सुबह से ही हल्के बादल छाये हुए थे, लेकिन 8 बजे के बाद सूर्य देव ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपना अंदाज बयां कर दिया। हालांकि बादलों का डेरा आता जाता रहा और सूर्य देव भी लुकाछिपी का खेल करते नजर आए। दोपहर बाद तकरीबन 4 बजे के करीब अचानक तेज ठंडी हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते रिमझिम बारिश शुरू हो गई। लेकिन उसके बाद उमस और बढ़ गई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्षिक आद्रता 70 प्रतिशत रिकार्ड की गई।

यह भी पढ़ें –मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी