पीलीभीत: सेल्हा बाबा मेला शुरू होते ही जंगल में बढ़ा दी ​निगरानी

पीलीभीत: सेल्हा बाबा मेला शुरू होते ही जंगल में बढ़ा दी ​निगरानी

अमृत विचार, पीलीभीत। दशकों से पीटीआर की बराही रेंज में लगने वाले सेल्हा बाबा मेले की शुरुआत होते ही पीटीआर के अफसरों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जंगल में जाने से रोकने और आग लगने से रोकने के लिए जंगल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। ताकि …

अमृत विचार, पीलीभीत। दशकों से पीटीआर की बराही रेंज में लगने वाले सेल्हा बाबा मेले की शुरुआत होते ही पीटीआर के अफसरों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जंगल में जाने से रोकने और आग लगने से रोकने के लिए जंगल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। ताकि कोई अंदर न जा सके।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज के जंगल में बनी सेल्हा बाबा की मजार पर 25 मार्च से शुरू ​हो रहा है। जो पांच अप्रैल तक चलेगा। मेले की परंपरा है कि यहां मुर्गों की बलि दी जाती है। इस मेले में शामिल होने के लिए जिले से ही नहीं ब​ल्कि बाहरी जनपदों से भी श्रद्धालु आते हैं। यहां लोग रात को ठहरकर भोजन आदि भी बनाते हैं।

ऐसे में पीटीआर ने जंगल और श्रद्धालुओं को वन्यजीवों से सुर​क्षित करने के लिए अपनी रणनीति के तहत जंगल के चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी हैं। इसके अलावा पांच टीम बनाई हैं। जो जंगल में निगरानी करेंगी। टीम की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी एसडीओ पूरनपुर कपिल सिंह को दी गई है।

गश्त करने वाली टीम लोगों को जंगल में रोकने के साथ-साथ लोगों वहां आग जलाने से रोकेगी। क्योंकि गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगने का खतरा अ​धिक रहता है। इसलिए किसी भी श्रद्धालु को जंगल के अंदर खाने बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर, कोई भी जंगल में आग जलाता मिलता है तो उसके ​खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: शिकायतों का अंबार और नप गए सुनगढ़ी और जहानाबाद कोतवाल

ताजा समाचार

IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा
पीलीभीत में गेहूं खरीद का खाता खुला, 10 केंद्रों पर 36 मीट्रिक टन गेहूं की आवक