बरेली: घंटो तक चला रेस्क्यू, फिर भी नहीं मिला मासूम ताबिश

बरेली, अमृत विचार। खेलते समय किला नदी में डूबे चार बच्चों में से तीन बच्चों के लिए इस्लाम फरिश्ता बनकर पहुंचा। उसने तीन बच्चों मोहम्मद शाहिद(4), सोनम(5), अब्दुल रहमान(6) को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया था। वहीं चौथे बच्चे ताबिश (6) को निकालने में देर हो गई जिससे उसका कुछ नहीं पता चल …
बरेली, अमृत विचार। खेलते समय किला नदी में डूबे चार बच्चों में से तीन बच्चों के लिए इस्लाम फरिश्ता बनकर पहुंचा। उसने तीन बच्चों मोहम्मद शाहिद(4), सोनम(5), अब्दुल रहमान(6) को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया था। वहीं चौथे बच्चे ताबिश (6) को निकालने में देर हो गई जिससे उसका कुछ नहीं पता चल सका। हादसे के दौरान किला नदी में डूबे ताबिश की तलाश के लिए एसडीआरएफ, गोताखोरों व नगर निगम की टीम भी लगी हुई है। किला थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि घटना स्थल पर नदी में तीन फिट की गहराई तक जलकुंभी व अन्य तरह की घास पनपी हुई है। जिसे हटाने के लिए नगर निगम द्वारा चेन मशीन व छोटी जेसीबी भी मंगाई गई है। वहीं गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम का कहना है कि पानी में करीब 10 फिट की गहराई है। नीचे तक जाने के बाद ऊपर आते समय उनके जलकुंभी में फंसने की भी आशंका है। जिसकी वजह से ताबिश को तलाशने में दिक्कतें सामने आ रही हैं।
नर्सरी में पढ़ता था ताबिश
फर्नीचर कारीगर शब्बू ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही ताबिश का स्कूल में एडमिशन कराया था। जहां वह नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि घटना स्थल उनके घर से अगली गली में है। ताबिश वहां कभी भी खेलने नहीं जाता था। शुक्रवार की रात उस गली में शादी समारोह का आयोजन था। शनिवार को ढोल आदि का शोर सुनकर ताबिश देखने के लिए घटना स्थल के पास पहुंचा था और बच्चों के साथ खेलने लगा था।
पहले भी हो चुके हैं किला नदी में कई हादसे
किला नदी में डूबकर पिछली साल भी वसीम नाम के एक किशोर की मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया था कि वह अपने दोस्त के साथ किला पुल पर था, जहां से वह नदी में गिर गया था। जिसके बाद उसका शव मिला था। वहीं 29 जून को किला नदी में ही चार साल के मासूम का शव उतराता हुआ मिला था। इज्जतनगर के सैदपुर हाकिंस के निवासी पप्पू उर्फ इसरार का चार साल का बेटा कासिब घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर तक बच्चे का पता न चलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव गली के मुहाने पर बह रही किला नदी में उतराता मिला था।
राजकुमार तिवारी, किला थाना प्रभारी ने बताया कि डूबे बच्चे की खोजबीन में गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है, देर रात अंधेरे की वजह से अभियान रोक दिया गया था। रविवार की सुबह ताबिश की तलाश दोबारा शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…