उन्नाव: मंत्री मोहसिन रजा ने किया सड़क का उद्घाटन, पूर्व की सरकारों पर कसा तंज

उन्नाव: मंत्री मोहसिन रजा ने किया सड़क का उद्घाटन, पूर्व की सरकारों पर कसा तंज

उन्नाव। स्थानीय नगर के सफीपुर-परियर मार्ग से कर्बला जाने वाली नवनिर्मित सड़क का राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर तीर चलाए। सूबे की सरकार के हज एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने परियर सफीपुर रोड से जुड़े कर्बला मार्ग का अपनी …

उन्नाव। स्थानीय नगर के सफीपुर-परियर मार्ग से कर्बला जाने वाली नवनिर्मित सड़क का राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर तीर चलाए। सूबे की सरकार के हज एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने परियर सफीपुर रोड से जुड़े कर्बला मार्ग का अपनी निधि से जीर्णोद्धार कराया है। जिसमें तीन सौ मीटर कर्बला मार्ग का स्वयं मंत्री ने और पचास मीटर कर्बला परिसर मार्ग का उद्घाटन अपने शिक्षक व रिटायर महत्मा गांधी इंटर कालेज के प्रवक्ता दिवाकर द्विवेदी और रामरूप गुप्ता से बांगरमऊ विधायक श्रीकान्त कटियार की मौजूदगी में कराया।

इस दौरान पूर्व की अखिलेश और मायावती सरकार पर तंज कसते हुए कहा, पहले सड़कों का शिलान्यास होता था लेकिन बीजेपी सरकार ने सड़कों का उद्घाटन किया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगों की मौत पर ये पार्टियां सियासत करती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सफीपुर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अख्तर खां, बांगरमऊ नगरपालिका के चेयरमैन इजहार खाँ गुड्डू, गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, मोहान चेयरमैन हयात रसूल, रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी, राज्यमंत्री के हैदर रजा, अरसी रजा, प्रधान ददलहा, मशरत अली आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपू मिश्र, सन्दीप शुक्ला व नदीम अंसारी ने किया।

ताजा समाचार

Waqf Bill: वक्फ बिल का विरोध करना पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी
अयोध्या: रामनवमी मेले के चलते 58 घंटे बंद रहेगा गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग, यात्रा से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर
Bareilly: जीभ की सफाई नहीं की तो बढ़ जाएंगी बीमारियां, ऐसे बरतें सावधानी
अमेरिका में भारतीय मूल के काउंटी न्यायाधीश गिरफ्तार, धन शोधन और फर्जीवाड़े जैसे लगे कई गंभीर आरोप
अभिनेता मुकेश छाबड़ा का बड़ा खुलासा- मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था
राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने पहुंचेंगे इजराइली पीएम नेतन्याहू, गाजा और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा