बरेली: विधायक और बीडीए उपाध्यक्ष को लेकर विवादित मैसेज वायरल

बरेली, अमृत विचार। रविवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष और बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू विधायक के नाम से सोशल मीडिया पर एक विवादित मैसेज वायरल हुआ। इसमें विधायक की ओर से उपाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए विजिलेंस जांच शुरू करने की बात कही गई है। जबकि बीडीए उपाध्यक्ष …
बरेली, अमृत विचार। रविवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष और बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू विधायक के नाम से सोशल मीडिया पर एक विवादित मैसेज वायरल हुआ। इसमें विधायक की ओर से उपाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए विजिलेंस जांच शुरू करने की बात कही गई है। जबकि बीडीए उपाध्यक्ष ने ऐसी किसी जांच के न शुरू होने और विजिलेंस के कोई रिकार्ड मांगे जाने की बात से इंकार किया है। जबकि इस संबंध में विधायक की ओर से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है।
रामगंगानगर आवासीय परियोजना में बीडीए ने एक-दो साल में भूखंडों की काफी बिक्री की है। बीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि विधायक की ओर से रामगंगानगर में भू-आवंटन के संबंध में जो शिकायतें शासन में भेजी गई थीं, उनके जवाब पहले भेजे जा चुके हैं। उनका कहना है कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई को लेकर कुछ लोग उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच रविवार को सोशल मीडिया पर एक विवादित मैसेज वायरल हुआ है।
इस मैसेज में यह है कि विधायक पप्पू भरतौल की शिकायत पर बीडीए उपाध्यक्ष के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। इस मैसेज में यह भी है कि बीडीए ने जिन भूखंडों की बिक्री की है, उसे विजिलेंस ने खंगाला भी है। जबकि बीडीए उपाध्यक्ष ने किसी विजिलेंस जांच शुरू न होने की जानकारी होने की बात कही है। उनका कहना है कि रामगंगानगर में जिन भी भूखंडों की बिक्री हुई है, उसमें बाकायदा खरीदारों के रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटन प्रक्रिया हुई है। इसकी रिकार्डिंग भी है। अगर विजिलेंस या कोई दूसरी जांच एजेंसी चाहे तो वह जांच कर ले।
जांच की मेरे पास कोई जानकारी नहीं
उपाध्यक्ष, बीडीए जोगिंदर सिंह ने बताया कि विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने शासन में जो शिकायत की थीं, उनके जवाब काफी पहले ही भेजे जा चुके हैं। विजिलेंस जांच की मेरे पास कोई जानकारी नहीं और न बीडीए से कोई रिकार्ड मांगे गए हैं।
लोग मेरे पास विभिन्न प्रकार की शिकायतें लेकर आते
विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने बताया कि बीडीए वीसी के खिलाफ किस की शिकायत पर शासन स्तर से जांच शुरू की गयी है। यह मेरी जानकारी में नहीं है और न ही मैं इसमें कुछ बता सकता हूं। मेरे पास तमाम लोग विभिन्न प्रकार की शिकायतें लेकर आते हैं। कुछ मामलों में शासन में भी पत्राचार किया जाता है।