बरेली: संकलन केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच रहीं उत्तर-पुस्तिकाएं

बरेली: संकलन केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच रहीं उत्तर-पुस्तिकाएं

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में कई तरह की खामियां सामने आ रही हैं। अब परीक्षा संकलन केंद्रों पर समय से उत्तर पुस्तिकाएं जमा न करने की शिकायतें सामने आई हैं। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में कई तरह की खामियां सामने आ रही हैं। अब परीक्षा संकलन केंद्रों पर समय से उत्तर पुस्तिकाएं जमा न करने की शिकायतें सामने आई हैं। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी को शाम 7 बजे तक संकलन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी।

स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र निर्धारित किए जाते हैं। बरेली समेत नौ जिलों में 419 महाविद्यालयों की परीक्षाएं 312 केंद्रों पर हो रही हैं। सभी जिले में संकलन केंद्र बनाए गए हैं। निर्धारित संकलन केंद्र पर ही उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाती हैं।

बरेली जिले की उत्तर पुस्तिकाएं रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित एक विभाग में जमा की जा रही हैं। परीक्षाओं के दौरान देखा गया कि कुछ महाविद्यालयों ने समय पर उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र पर जमा नहीं कीं। इसको लेकर जब पूछताछ हुई तो बारिश की वजह से समस्या बता दी गई। इसके बावजूद परीक्षा नियंत्रक ने समय पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के निर्देश दिए हैं।