बरेली: परीक्षाओं से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर

बरेली, अमृत विचार। मुख्य परीक्षाओं और प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर आ रहीं समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक बुलायी है जिसमें कुलपति प्राचार्यों से समस्या पूछेंगे। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया को लेकर भी वार्ता …
बरेली, अमृत विचार। मुख्य परीक्षाओं और प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर आ रहीं समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक बुलायी है जिसमें कुलपति प्राचार्यों से समस्या पूछेंगे।
इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया को लेकर भी वार्ता की जाएगी। कुलपति ने बताया कि परीक्षा के साथ-साथ प्रवेश व महाविद्यालयों की अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। कई छात्र महाविद्यालयों की गलती की वजह से फार्म जमा न होने से परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। इसके अलावा कई महाविद्यालयों में स्ट्रांग रूम नहीं बने हैं। कई महाविद्यालयों में छात्रों की अधिक भीड़ जुट रही है और कोरोना नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है।
इसके अलावा कई महाविद्यालय गलत डाटा फीड कर रहे हैं। मुख्य परीक्षाओं के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर भी बरेली कॉलेज के शिक्षक व अन्य महाविद्यालय आपत्ति जता रहे हैं। कुलपति ने बरेली कॉलेज के प्राचार्य को शुक्रवार सुबह 11 बजे इसको लेकर बुलाया है। उसके बाद दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी।