बरेली: नकलचियों का गलत डाटा भेज रहे महाविद्यालय

बरेली: नकलचियों का गलत डाटा भेज रहे महाविद्यालय

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं में मंगलवार को 19 नकलची पकड़ने जाने का डाटा सामने रखा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब तीनों सचल दल से नकलची पकड़ने और महाविद्यालयों के सचल दल द्वारा नकलची पकड़ने का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि कोई नकलची ही नहीं …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं में मंगलवार को 19 नकलची पकड़ने जाने का डाटा सामने रखा गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब तीनों सचल दल से नकलची पकड़ने और महाविद्यालयों के सचल दल द्वारा नकलची पकड़ने का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि कोई नकलची ही नहीं पकड़ा गया था। रामपुर, बिजनौर व अन्य जिलों के कई महाविद्यालयों ने नकलची पकड़ने का गलत डाटा ऑनलाइन फीड कर दिया। अब विश्वविद्यालय ऐसे महाविद्यालयों पर कार्रवाई कर सकता है। जल्द ही इस संबंध में नोटिस भी जारी किया जाएगा।

मुख्य परीक्षाओं में छात्रों की उपस्थित, अनुपस्थिति व अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए यानी नकल करते हुए पकड़े गए छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय के द्वारा तैयार किया जाता है। सभी महाविद्यालयों को अपने यहां का डाटा ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फीड करना होता है। उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन डाटा जारी करता है। परीक्षा के पहले ही दिन से महाविद्यालय डाटा फीडिंग में गड़बड़ी कर रहे हैं।

पहले दिन विश्वविद्यालय के द्वारा 11112 छात्रों की अनुपस्थिति का डाटा दिया गया था। इतनी संख्या में छात्रों की अनुपस्थिति से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। अधिकारियों ने जब सही से डाटा देखने के निर्देश दिए तो पता चला कि पुरुष छात्रों में 430 की जगह 10624 छात्र अनुपस्थिति का रिकार्ड दे दिया गया था। कुछ महाविद्यालयों ने गलत फीडिंग की थी।

हालांकि बाद में इसे सही कर दिया गया था। मंगलवार को भी प्रथम व द्वितीय पाली में 19 छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ा दिखाया गया था। इतनी संख्या में नकचली पकड़े जाने का जब महाविद्यालयों से मिलान किया गया तो पता चला कि महाविद्यालयों ने गलत डाटा फीड कर दिया है।

जबकि विश्वविद्यालय के सचल दलों को सिर्फ दो स्थानों पर ठीक से स्ट्रांग रूम और कंट्रोल रूम न बनाने की कमी मिली थी। इसके अलावा कई महाविद्यालयों में छात्र मास्क नहीं लगाए हुए थे। यही वजह है कि अब विश्वविद्यालय नोटिस जारी करेगा कि भविष्य में किसी महाविद्यालय ने गलत डाटा फीड किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार