बरेली: फोन पर बोला घर आ रहा हूं, सुबह आयी मौत की खबर
बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। ऑटो चालक देर रात सवारी छोड़कर वापस घर जा रहा था कि रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक का शव सुबह तक बीच रास्ते में पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों …
बरेली, अमृत विचार। सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। ऑटो चालक देर रात सवारी छोड़कर वापस घर जा रहा था कि रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक का शव सुबह तक बीच रास्ते में पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।
डिफेंस कॉलोनी नकटिया, कैंट निवासी सौरभ मिश्रा(35) व उनके पिता शैलेंद्र मिश्रा दोनों ही ऑटो रिक्शा चालते थे। रविवार की रात सौरभ सवारी लेकर बिथरीचैनपुर के मेहतरपुर करोल गया था। सवारी छोड़कर सौरभ घर वापस आ रहा था उसी समय रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सौरभ के पिता शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि वापस आते समय कई बार परिवार के सदस्यों से सौरभ की बात हुई थी। फोन पर सौरभ ने बताया था कि उसने सवारी छोड़ दी हैं और अब वह वापस आ रहा है। काफी देर तक सौरभ के घर न आने के बाद परिजनों ने फोन करना शुरू किया लेकिन देर रात तक सौरभ का फोन नहीं उठा। जिसके बाद परिजनों ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज, सैटेलाइट, श्यामगंज समेत कई जगहों पर सौरभ की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।
सौरभ के पिता ने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे बिथरी पुलिस का फोन आया जिसने सौरभ की मौत की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसा मेहतरपुर रोड़ पर स्थित ईंट भट्टे के पास हुआ था। सौरभ की एक बहन है। सौरभ की पत्नी का नाम रामा है और उसकी दो बेटे और एक बेटी है।