बरेली: एम्स ऋषिकेश में इलाज करा सकेंगे रेलवे कर्मचारी

बरेली, अमृत विचार। रेलवे कर्मचारियों को भी अब एम्स ऋषिकेश में उपचार मिल सकेगा। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने एम्स के साथ करार किया है। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक टेली मेडिसिन से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। गंभीर बीमारियों का इलाज मुरादाबाद मंडलीय और अन्य स्टेशनों के रेलवे अस्पतालों में नहीं होने के कारण रेलकर्मियों …
बरेली, अमृत विचार। रेलवे कर्मचारियों को भी अब एम्स ऋषिकेश में उपचार मिल सकेगा। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने एम्स के साथ करार किया है। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक टेली मेडिसिन से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। गंभीर बीमारियों का इलाज मुरादाबाद मंडलीय और अन्य स्टेशनों के रेलवे अस्पतालों में नहीं होने के कारण रेलकर्मियों को भटकना पड़ता है।
लिहाजा बीमार कर्मचारी या उसके परिजन को निजी अस्पताल में भेजा जाता है। मौजूदा समय में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) या पीजीआई जैसे बड़े अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मंडल रेल प्रशासन ने एम्स ऋषिकेश से करार किया है। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों को इलाज उपलब्ध होगा।
मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जगदीश चंद्रा और एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर डा. रविकांत के साथ करार हुआ है। एम्स ऋषिकेश में मुरादाबाद रेल मंडल के कर्मचारी, उसके परिवार वालों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। यहां उनके लिए बेड भी आरक्षित होंगे, जिससे बड़े से बड़े ऑपरेशन भी एम्स में किए जाएंगे।
वहीं एम्स में रेल कर्मचारियों के लिए अलग काउंटर खोला जाएगा। कर्मचारियों के इलाज का खर्च रेल प्रशासन उठाता है। इस सुविधा से न सिर्फ कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि रेल खर्च के चिकित्सा मद में भी बचत होगी।