रायबरेली: करोड़ों की मूर्ति चोरी में पुलिस के हाथ खाली, लोगों में बढ़ रहा असंतोष

रायबरेली। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के लाखों लोगो की आस्था का प्रतीक चांदी बाबा मंदिर से करोड़ों रुपए की मूर्ति चोरी के मामले में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले में हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा …
रायबरेली। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के लाखों लोगो की आस्था का प्रतीक चांदी बाबा मंदिर से करोड़ों रुपए की मूर्ति चोरी के मामले में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामले में हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा असंतोष पनप रहा है। ज्ञात हो कि बीते माह 21 जून की रात क्षेत्र के गोकना गंगा घाट स्थित चांदी बाबा कि कुटी से चोरों ने बेस कीमती पांच मूर्तियां चोरी हो गई थी। इसमें से तीन मूर्तियां अष्टधातु की है। जिनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन करोड़ रुपए कीमत बताई जाती है।
मूर्ति चोरी की घटना के बाद पुलिस ने थोड़ी हलचल दिखाई और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू हुई थी। लेकिन उसके बाद पुलिस शांत बैठ गई है। उधर चोर मूर्तियों को लेकर आराम से यहां से निकल चुके है लेकिन पुलिस को कोई परवाह नहीं है। इस बात को लेकर आसपास के लोगों में खासा असंतोष है। क्योंकि आश्रम के प्रति आसपास के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। किन्तु पुलिस का रवैया इन मूर्तियों की बरामदगी के प्रति शिथिल है। जिसका फायदा अपराधी उठा रहे है। मंदिर के महंत हरिशंकर तिवारी का कहना है कि मूर्तियों की बरामदगी को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी, वहां से आश्वासन भी मिला है किन्तु , अभी तक पुलिस मूर्तियों का सुराग नहीं लगा पाई है। जिससे उम्मीद क्षीण होती जा रही है।
सरेशाम लूट के मामले में पुलिस शिथिल
मूर्तियों की चोरी के एक सप्ताह बाद क्षेत्र रामसंडा गांव के पास सरेशाम असलहों के बल पर बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले में भी अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं हाथ लगा है । ताबड़तोड़ हो रहे अपराध और पुलिस की नाकामी के कारण आम लोगों में असुरक्षा पैदा होती जा रही है । बीते कुछ महीनों में हुई सैकड़ों चोरियों , लूट के मामलो में अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है । पुलिस का खुफिया तंत्र बेकार साबित हो रहा है । जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है ।