बरेली: अंधाधुंध विद्युत कटौती में शहर अधीक्षण अभियंता हटाए गए

बरेली: अंधाधुंध विद्युत कटौती में शहर अधीक्षण अभियंता हटाए गए

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती की गयी। शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में बिना रोस्टर के बिजली कटौती के खिलाफ आवाज उठाते हुए मुख्य अभियंता को पत्र लिखा लेकिन विद्युत व्यवस्था फिर भी लड़खड़ाती रही और उपभोक्ता परेशान होते रहे। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा 4 …

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती की गयी। शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने विधानसभा क्षेत्र में बिना रोस्टर के बिजली कटौती के खिलाफ आवाज उठाते हुए मुख्य अभियंता को पत्र लिखा लेकिन विद्युत व्यवस्था फिर भी लड़खड़ाती रही और उपभोक्ता परेशान होते रहे।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा 4 जुलाई को बरेली आए तो शहर विधायक ने बिजली कटौती का मामला उनके समक्ष प्रमुखता से उठाया। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत अधिकारियों को तलब किया और फटकार लगाते हुए महानगर में 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने के आदेश दिए। बावजूद इसके विद्युत व्यवस्था नहीं बदली। इसे ऊर्जा मंत्री ने गंभीरता से लिया और शहर अधीक्षण अभियंता नंद किशोर मिश्र के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

इस प्रकरण में नंद किशोर मिश्र को बरेली से हटाते हुए सीधे लखनऊ मुख्यालय तबादला कर दिया। उन्हें विद्युत वितरण व्यवस्था से साइड लाइन करते हुए मीटर टेस्टिंग विभाग में भेज दिया। मुख्यालय के निर्देश के बाद शहर अधीक्षण अभियंता का चार्ज देहात अधीक्षण अभियंता तारिक जलील को दिया गया है। उन्हें आपूर्ति दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

शहर विधायक के घर जमघट लगाया, व्यवस्था नहीं सुधरी
प्रभारी मंत्री/ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की नाराजगी के बाद बीते सोमवार को विद्युत विभाग के सभी अधिकारी शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के घर पर एकत्र हुए और कई बिंदुओं पर सहमति बनी लेकिन विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। 4 जुलाई की शाम को सर्किट हाउस में जनप्रनितिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की बिजली की समस्याएं गिनाई थीं। जिसमें सबसे अधिक शहर विधायक ने शहर विधानसभा के कुतुबखाना और किला फीडर पर हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती की शिकायत की थी।

अधिकारियों और कर्मचारियों पर फोन न उठाने का आरोप भी लगाया था। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में दोबारा से शिकायत के बाद शहर अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। शहर अधीक्षण अभियंता के खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर विद्युत विभाग में काफी हलचल है। कुछ अधिकारियों में इसका विरोध भी दिख रहा है लेकिन खुलकर कोई सामने नहीं आ पा रहा है।