बरेली: गैस घटतौली मामले में कंट्रोल ऑर्डर प्रक्रिया के बाद दाखिल होगा आरोप पत्र

बरेली: गैस घटतौली मामले में कंट्रोल ऑर्डर प्रक्रिया के बाद दाखिल होगा आरोप पत्र

बरेली, अमृत विचार। गैस घटतौली मामले में बारादरी पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस के मुताबिक विवेचना में कई लोगों को नाम खोले जाएंगे। जिसमें गैस एजेंसी मालिक भाजपा नेता का भी नाम हो सकता है। कुछ दिनों पहले घरेलू गैस सिलेंडर में गैस कम होने की युवक …

बरेली, अमृत विचार। गैस घटतौली मामले में बारादरी पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस के मुताबिक विवेचना में कई लोगों को नाम खोले जाएंगे। जिसमें गैस एजेंसी मालिक भाजपा नेता का भी नाम हो सकता है। कुछ दिनों पहले घरेलू गैस सिलेंडर में गैस कम होने की युवक ने शिकायत की थी। जिसके चलते सिलेंडर से भरी गाड़ी थाने में खड़ी करवाकर सभी सिलेंडरों के वजन की जांच की गई थी। पू्र्ती निरीक्षक की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

गैस घटतौली मामले में पुलिस की ओर से की जा रही जांच में तेजी दिखाई दे रही है। मामले की जांच कर रहे विवेचक सत्यवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच में कई नए नाम भी खुल कर सामने आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि ऐजेंसी मालिक भाजपा नेता के नाम को भी पुलिस खोलने की तैयारी कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले में आरोप-पत्र दाखिल करने की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है। आरोपियों के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस कंट्रोल ऑर्डर की प्रक्रिया को पूरा करेगी जिसमें संबंधित विभाग के सामने जांच रखते हुए विभागीय तौर पर नियमों के उल्लंघन की जानकारी की जाएगी और आरोपियों पर लगी धाराओं को बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस डीएम की अनुमति के बाद आरोप-पत्र दाखिल कर सकेगी।

मामले की जांच की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और जल्द ही आरोप-पत्र दाखिल किया जाएगा। जांच में सामने आए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी– नीरज कुमार, बारादरी इंस्पेक्टर

ताजा समाचार

लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई