हल्द्वानी: नैनीताल में भीड़ चरम पर, लेकिन पर्यटक बेख़ौफ़

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरोवर नगरी शनिवार को पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रही। नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बेखौफ पर्यटकों की चहल-पहल देखी गयी। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद नैनीताल में पर्यटको की आवाजाही लगातार जारी है। नैनीताल के सभी पार्किंग स्थल फुल हो गए हैं। दोपहिया वाहनों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सरोवर नगरी शनिवार को पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रही। नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बेखौफ पर्यटकों की चहल-पहल देखी गयी।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद नैनीताल में पर्यटको की आवाजाही लगातार जारी है। नैनीताल के सभी पार्किंग स्थल फुल हो गए हैं। दोपहिया वाहनों को नैनीताल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सभी होटल और होम स्टे भरे हुए हैं। पर्यटकों ने माल रोड़, पंत पार्क, भोटिया मार्केट, बड़ा बाजार में कपड़ों और अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा चाट पार्क में मोमो, थुपका आदि का स्वाद चखा। सरोवरी नगरी स्थित चिड़ियाघर, केव गार्डन, नैनीताल लेक व्यू पाइंट, बॉटनिकल गार्डन, सरिता ताल, वुडलैंड वाटरफॉल में पर्यटको का जमावड़ा रहा। इसके अलावा पर्यटकों ने बारापत्थर में घुड़सवारी और नैनीताल झील में नौकायन का आनंद लिया।
पर्यटकों का रैपिड टेस्ट हुआ अनिवार्य
कालाढुंगी। नैनीताल के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों का रैपिड टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट जरूरी हो गई है। शनिवार को रैपिड टेस्टिंग कराने वाले पर्यटकों की कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबी कतार देखने को मिली। अस्पताल परिसर में रैपिड टेस्ट कराने के बाद ही पर्यटक नैनीताल को रवाना हुए। वहीं, कालाढुंगी में लंबे जाम को देखते हुए पर्यटकों के वाहनों को हल्द्वानी की तरफ से नैनीताल भेजा गया है।
कई जगह बैरियर, लौटाए गए पर्यटक
दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जिले में जगह-जगह बनाए गए बैरियर पर चेकिंग के बाद ही नैनीताल जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान पर्यटकों की एंट्री की गई। वहीं, कोविड नियमों का पालन नहीं कराने और पर्यटकों की भीड़ को लेकर जिले के तमाम बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासन द्वारा शनिवार को भी सख्ती जारी रही। नैनीताल जा रहे जिन पर्यटकों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी, उन्हें बैरियर से ही लौटा दिया गया।
होटलों के लिए नई गाइड लाइन
हल्द्वानी। संक्रमण के प्रसार में कमी आने के बाद उत्तराखंड में घूमने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं, लोग कोविड-19 गाइड लाइन का उचित अनुपालन भी नहीं कर रहे हैं। इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने होटलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने नैनीताल और देहरादून के होटलों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी कैपिंग के संबंध में आदेश जारी किया है।