हल्द्वानी: डेल्टा प्लस वैरिएंट के उत्तराखंड में आने के बाद कोरोना जांचों में उछाल

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेल्टा प्लस वैरिएंट के उत्तराखंड में आने के बाद कोरोना जांचों को बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांचों में पिछले दिनों के मुकाबले 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सीमाओं पर भी कोरोना जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर के साथ ही रैपिड जांचों का भी इस्तेमाल किया जा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। डेल्टा प्लस वैरिएंट के उत्तराखंड में आने के बाद कोरोना जांचों को बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांचों में पिछले दिनों के मुकाबले 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सीमाओं पर भी कोरोना जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर के साथ ही रैपिड जांचों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
नैनीताल जिले में कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही कोरोना जांचों में गिरावट आ गई। अब जांचों को फिर से बढ़ा दी गया है। जहां पहले एक दिन में 1200 जांचें हो रही थीं वहीं अब एक दिन 1800 से 2000 तक कोरोना जांचें की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तैयारी है कि जांचों को बढ़ाकर संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जाए, कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी नहीं हो पाए। माना जा रहा है कि तीसरी लहर के ढंग से आने में अभी करीब डेढ़ माह का समय है।
जबकि पहले पहली लहर कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह हो गया था और जांचें कम कर दी गईं थीं, जिसका खामियाजा बाद में दूसरी लहर में उठाना पड़ा था। इस बार विभाग ऐसी गलती नहीं कर रहा है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि भीड़ वाले इलाकों में लगातार कोरोना जांचें की जा रही है। साथ ही रैपिड जांचों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट की रिपोर्ट का इंतजार
हल्द्वानी। दिनेशपुर में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिलने के बाद डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांचें बढ़ाई जा रही है। नैनीताल जिले से दिल्ली के लिए 15 नमूने डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए भेजे गए है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनकी रिपोर्टों का इंतजार है।