बरेली: सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली: सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली, अमृत विचार। सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान होने वाली समस्याओं के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने देवेंद्र कुमार को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाकर उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्र करने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी के नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड …

बरेली, अमृत विचार। सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान होने वाली समस्याओं के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने देवेंद्र कुमार को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाकर उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्र करने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी के नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 जुलाई से दोबारा शुरू हुई हैं। कोरोना की वजह से बीएससी कृषि, एमएससी कृषि, बीएएमएस, बीएससी नर्सिंग व अन्य पाठ्यक्रम की परीक्षाएं अप्रैल में पूरी नहीं हो पायी थीं। सोमवार को परीक्षाओं को लेकर जानकारी न होने के चलते बदायूं रोड स्थित बाबा रामदास महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र को नहीं खोला गया था। इससे नाराज होकर छात्रों ने हंगामा कर हाईवे जाम कर दिया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी, प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन अपलोड करने में हो रही समस्याओं के निराकरण, ऑनलाइन परीक्षा फार्म, प्रवेश पत्र और उपस्थित पत्र की समस्याओं के निस्तारण की जिम्मेदारी, विश्वविद्यालय वेबसाइट और ऑनलाइन परीक्षा फार्म प्रभारी रविंद्र कुमार गौतम को दी गई है।

इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारी मुद्रण मनोज कुमार को, प्रश्नपत्र से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए पीसी भट्ट, गंगा सिंह को जिम्मा सौं‍पा गया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा अनिल कुमार सिंह, प्रधान सहायक मनोज कुमार पांडेय और वरिष्ठ सहायक ज्ञान सिंह के नंबर भी जारी किए हैं।