बरेली: ब्याजदर बढ़ाकर मांगे ज्यादा रुपये, अभद्रता के बाद छात्रा ने लगाई फांसी

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर में बीकाम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसके ट्रांसपोर्टर पिता ने एक साल पहले लॉकडाउन के चलते एक लाख रुपया कर्ज पर लिया था। आरोप है कि 70 हजार देने के बाद भी आरोपी और रुपए की मांग कर रहा था। सोमवार की रात कर्ज देने …
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर में बीकाम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसके ट्रांसपोर्टर पिता ने एक साल पहले लॉकडाउन के चलते एक लाख रुपया कर्ज पर लिया था। आरोप है कि 70 हजार देने के बाद भी आरोपी और रुपए की मांग कर रहा था। सोमवार की रात कर्ज देने वाले उसके घर पहुंचे उसकी साथ अभद्रता की और उसके पिता के साथ मारपीट की। युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
मूलरूप से तिलहर शाहजहांपुर के रहने वाले व्यक्ति राजेंद्र नगर में किराए पर रहकर ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं। व्यक्ति ने बताया कि पिछली साल लॉकडाउन के चलते काम ठप हो चुका था। उसी समय रुपयों की जरूरत होने पर चाहबाई के बमनपुरी में रहने वाले एक परिचित से उसने 3 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये का कर्ज लिया था। व्यक्ति ने कर्ज का 70 हजार रुपया चुका दिया था लेकिन देनदार ने अचानक कर्ज का ब्याज बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया।
जिसके बाद वह 70 हजार रुपयों की और मांग करने लगा। व्यक्ति ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 9 बजे आरोपी उसके घर पहुंचा और पैसे वापस करने को लेकर गाली-गलौज करता हुआ वापस चला गया। उसके कुछ देर बाद आरोपी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ दोबारा उसके घर पहुंचा और परिवार के लोगों से बदतमीजी करने लगा।
जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की साथ ही उसकी बेटी के साथ अभद्रता भी करने लगे। यह सब देखकर बेटी कमरे में गई और खुद को फंदे से लटका लिया। किसी तरह कमरे का दरबाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो युवती को फंदे से लटका पाया। परिजन उसको लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे।