हल्द्वानी: सस्ता-गल्ला की दुकानों में सोमवार से मिलने लगेगी चीनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार द्वारा सस्ती चीनी उपलब्ध कराए जाने की योजना ढुलमुल रवैये के साथ आगे बढ़ रही है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर सस्ती चीनी मिलना तो शुरू हुई लेकिन इसमें कटौती की जा रही है। अब खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि चीनी की पर्याप्त खरीद के लिए रुपया आ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार द्वारा सस्ती चीनी उपलब्ध कराए जाने की योजना ढुलमुल रवैये के साथ आगे बढ़ रही है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर सस्ती चीनी मिलना तो शुरू हुई लेकिन इसमें कटौती की जा रही है। अब खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि चीनी की पर्याप्त खरीद के लिए रुपया आ गया है और सोमवार से आदेश के तहत लोगों को दो किलो चीनी ही मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि राज्य में प्रत्येक परिवार को दो किलो सस्ती चीनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर मिलेगी। इस हिसाब से नैनीताल जिले के 1.25 लाख राशन कार्ड धारक भी लाभांवित होने वाले थे। मंत्री के आदेश के बाद भी कई दिनों तक यह आदेश अमल में नहीं आ पाया। दो दिन पहले से आखिरकार सस्ती चीनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंच गई। लेकिन कम चीनी मिलने के चलते दुकानों से लोगों को 200 ग्राम कम चीनी ही दी जा रही थी।
इस मामले को लेकर जनता में जब आक्रोश पनपा तो खाद्य विभाग ने आनन फानन में घोषणा कर दी कि अब सोमवार से सबको पर्याप्त चीनी मिलेगी। यही नहीं जिन लोगों को कम चीनी मिली है उनको भी दी जाएगी। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन का कहना है कि पर्याप्त चीनी खरीदने के लिए रुपया आ गया है।