बरेली: कोरोना में मरे व्यक्तियों की स्मृति में ग्राम्य वन में बनेगा स्मृति वन

बरेली, अमृत विचार। कोरोना ने हजारों लोगों की जिंदगी छीनी है। कई तरह से लोगों को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में कोरोना योद्धा के साथ संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की स्मृति में जिलाधिकारी ने ग्राम मंजा में स्मृति उपवन बनाने की तैयारी की है। 180 हेक्टेयर में तैयार होने वाले ग्राम्य वन में …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना ने हजारों लोगों की जिंदगी छीनी है। कई तरह से लोगों को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में कोरोना योद्धा के साथ संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की स्मृति में जिलाधिकारी ने ग्राम मंजा में स्मृति उपवन बनाने की तैयारी की है। 180 हेक्टेयर में तैयार होने वाले ग्राम्य वन में करीब दो हेक्टेयर में स्मृति वन बनाया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी ने ग्राम मंझा के ग्राम्य वन का निरीक्षण किया। उन्होंने चकरोड का निर्माण कार्य देखा। आवश्यक सुधार कराने के लिए अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिए। शीघ्र झील निर्माण कार्य प्रारम्भ करने को कहा।
ग्राम्य वन के 120 हैक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 10 हेक्टेयर क्षेत्र में मियांवाकी का निर्माण कराया जाएगा। वन विभाग 181000 पौधों का रोपण कराएगा। 2 हेक्टेयर बैम्बू, 1 हेक्टेयर औषधि वाटिका बनायी जाएगी। वन विभाग द्वारा खाई खुदान कर तार बाड़ का भी कार्य पूर्ण कराया गया है। 10 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यान विभाग द्वारा फल पट्टी का निर्माण करते हुए अमरूद, नीबू आदि की पौध रोपित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, उप जिलाधिकारी सदर, जिला उद्यान अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी क्यारा, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
जुलाई माह से पहले अधिकारी अपने कार्यों को पूर्ण करें
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ग्राम मंझा में वन्य ग्राम स्थापित करने के संबंध में कैम्प कार्यालय में बैठक कर प्रभारी वनाधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम सभा जमीन की घेराबन्दी कराकर बड़े पौधों का रोपण कराएं। 10 हजार पौधे रोपे जा चुके हैं। मियांवाकी, स्मृति, औषधि आदि वाटिकाओं को बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम में कुछ लोग ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जमीन मुक्त कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलाई माह से अपने-अपने कार्यों को पूर्ण कर लें। भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि जमीन की मेड़बंदी कराएं। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि बागवानी, हर्बल गार्डन तथा फूल लगवायें। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि मंझा ग्राम को जाने वाली सड़क को ठीक करायें। बैठक मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, डीएफओ भरतलाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।