बरेली: कोरोना वैक्सीन के लिए न हो परेशान, एक जुलाई से शुरू होगा नियर-टू- होम वैक्सीनेशन प्रोग्राम
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब नियर-टू- होम वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु करने की तैयारियां की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रोग्राम जुलाई से अगस्त तक पूरे जिले में व्यापक रुप से चलाया जाएगा। इससे पहले ये प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट प्रयोग …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब नियर-टू- होम वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु करने की तैयारियां की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रोग्राम जुलाई से अगस्त तक पूरे जिले में व्यापक रुप से चलाया जाएगा। इससे पहले ये प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट प्रयोग के रूप में 21 जून से चार ब्लॉकों में चलेगा। पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम, निरीक्षण और विशलेषण पर ही इसकी शुरुआत जुलाई में की जाएगी। इस प्रोग्राम को सफलता पूर्वक चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।
जागरुकता के अभाव में वैक्सीनेशन लक्ष्य को पूरा करना स्वज्ञस्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन रहा है। यहीं कारण है कि ग्रामीण इलाकों में कम संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए शासन की ओर से अब ग्रामीण इलाकों में ही अधिक वैक्सीनेशन कराने को लेकर निर्देशित किया गया है।
क्विक रिस्पांस टीम भी रहेगी मौजूद
वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित क्विक रिस्पांस टीम भी केंद्र पर मौजूद रहेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस टीम में चिकित्सक के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य आवश्यक दवाइयां आदि मौजूद रहेंगी। वैक्सीनेशन के दौरान ये टीमें सतर्क रहेंगी।
एक जुलाई से शुरू होगा प्रोजेक्ट
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए एक जुलाई से नियर-टू- होम प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले 21जून को प्रयोग के लिए विभाग पायलट प्रोजेक्ट चलाकर चार ब्लॉक में परीक्षण करेगा।