बरेली: सीआई पार्क के सौंदर्यीकरण का काम धीमा मिलने पर लगाई क्लास

बरेली, अमृत विचार। अमृत योजना के तहत अक्षर बिहार के बाद अब सीआई पार्क के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना की तैयारी हो रही है। सीआई पार्क में कैंटीन और लाइट लगाने सहित कई काम पहले ही हो चुके हैं। पार्क के कार्याकल्प का काम भी समय से पूरा कराया जा सके, इसके लिए गुरुवार को पर्यावरण …
बरेली, अमृत विचार। अमृत योजना के तहत अक्षर बिहार के बाद अब सीआई पार्क के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना की तैयारी हो रही है। सीआई पार्क में कैंटीन और लाइट लगाने सहित कई काम पहले ही हो चुके हैं। पार्क के कार्याकल्प का काम भी समय से पूरा कराया जा सके, इसके लिए गुरुवार को पर्यावरण अभियंता के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने यहां पहुंचकर पार्क में चल रहे कामों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदायी फर्म के कार्य की गति धीमी देखने पर फटकार लगायी। उधर अमृत योजना के तहत ही अक्षर विहार के भी सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है। हालांकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां झील और तालाब का पानी साफ रखने के लिए एसटीपी यानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम बाकी है। लेकिन इससे पहले ही अक्षर विहार के पार्क के लोकार्पण की तैयारी की जा रही है।
अमृत योजना के तहत शहर के तीन मुख्य पार्क अक्षर विहान, सीआई और गांधी उद्यान में सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक पार्क के लिए करीब 1.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। अमृत योजना के तहत इन सभी पार्कों में शौचालय, टिन शेड, फुलवारी, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग, बच्चों के झूले, लाइटें व गेट, जिम, पेयजल और कैंटीन बननी थी। अक्षर विहार पार्क में लगभग ये सभी काम पूरा हो गए हैं लेकिन करीब 2.50 करोड़ रुपये यहां झील का कायाकल्प और उसमें साफ पानी की आपूर्ति के लिए एसटीपी लगाई जानी है, जो स्मार्ट सिटी से होनी है।
अमृत योजना के काम देख रहे पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को सीआई पार्क का निरीक्षण किया है। वहां पर सुबह टलहने वालों के लिए ट्रैक, बच्चों के लिए झूले, जिम के लिए मशीनें सहित तमाम अन्य काम कराए जाने हैं। अक्षर विहार पार्क के काम काफी हद तक पूरे हो चुके हैं। अब सीआई पार्क का काम बाकी रह गया है, जिसे जल्द पूरा कराने की कोशिश की जा रही है।
सीआई पार्क को लेकर भी तैयारियों का लिया जायजा
पर्यावरण अभियंता, नगर निगम संजीव प्रधान ने बताया कि अक्षर विहार पार्क में सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है। अब सीआई पार्क को लेकर भी तैयारियों का जायजा लिया गया है। वहां काम करा रही फर्म को जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।