बरेली: सरकारी सामान चोरी करते पकड़ा गया रिक्शा चालक, दूसरा साथी फरार
By Amrit Vichar
On
बरेली, अमृत विचार। बरेली में बन रहे चौपुला फ्लाईओवर के पास सरकारी सरिया चोरी करने का मामले सामने आया है। सेतु निगम के कर्मचारियों ने इस मामले में एक रिक्शा चालक को रंगे हाथ पकड़ा है। रिक्शा चालक ने बताया कि उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने कबाड़ा भरने के नाम पर ज़्यादा पैसे देने की …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में बन रहे चौपुला फ्लाईओवर के पास सरकारी सरिया चोरी करने का मामले सामने आया है। सेतु निगम के कर्मचारियों ने इस मामले में एक रिक्शा चालक को रंगे हाथ पकड़ा है। रिक्शा चालक ने बताया कि उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने कबाड़ा भरने के नाम पर ज़्यादा पैसे देने की बात कही थी, जिसके लालच में आकर उसने सरकारी समान चुराया। दरअसल जब दूसरे साथी ने सेतु निगम के कर्मचारियों को अपनी ओर आते देखा तो वह वहां से फौरन गायब हो गया, फिलहाल मामले मे दूसरे साथी की तलाश जारी है।