यूपी: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद से दिया इस्‍तीफा

यूपी: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद से दिया इस्‍तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी ने सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि अरूण द्विवेदी ने इस्तीफे में लिखा …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी ने सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि अरूण द्विवेदी ने इस्तीफे में लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं।

बता दें कि सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय में मंत्री के भाई की नियुक्ति अल्पआय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे से हुई थी। विवादों में घिरने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के भी नौकरी में रहते हुए और उन्हें करीब 70 हजार रुपये मासिक से ज्यादा वेतन मिलते हुए गलत ढंग से ईडब्लूएस सर्टिफिकेट हासिल किया था। डॉ. अरुण भी पूर्व में वनस्थली विश्वविद्यालय में नौकरी करते थे।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने राजभवन को सौंपी रिपोर्ट

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई अरूण द्विवेदी की नियुक्ति के मामले में राजभवन को रिपोर्ट सौंप दी है। कुलपति प्रो. सरेंद्र दुबे ने भाई की नियुक्ति को लेकर अपना जवाब दे दिया है। बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सोशल एक्टीविस्ट नूतन ठाकुर की शिकायत पर राजभवन ने जवाब तलब किया था।

प्रियंका व नूतन की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव ने मांगा था जवाब

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि राजभवन की ओर से अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने उनसे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सोशल एक्टीविस्ट नूतन ठाकुर की शिकायत पर जवाब मांगा था। उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई अरूण द्विवेदी की नियुक्ति को लेकर जो भी जवाब था, उसका विवरण दे दिया गया है।

 

ताजा समाचार

'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश मोटी धनराशि मिलने का मतलब नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे
Etawah में नवविवाहित दंपती ने की खुदकुशी: पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने भी दी जान, दोनों में इस बात पर हुआ था विवाद...
मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
BIMSTEC देश करेंगे UPI का इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी ने की पेशकश  
लखीमपुर खीरी: सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद धीमी, प्राइवेट आढ़ती किसानों को दे रहे अधिक मूल्य
Farrukhabad: 24 झोपड़ियों में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू